Haridwar kanwar yatra mela 2025 school closed holiday news today: कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का बड़ा फैसला, स्कूल कालेज एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 से 23 जुलाई तक घोषित किया 10 दिवसीय अवकाश
Haridwar kanwar yatra mela 2025 school closed holiday news today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी 14 जुलाई से 23 जुलाई तक जिले में संचालित समस्त विद्यालयों, कालेजों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… हरिद्वार जिले में संचालित 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल, डिग्री कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान एवं आंगनबाड़ी केंद्र 14 से 23 जुलाई तक पूर्णतः बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने यह आदेश आगामी श्रावण कांवड़ मेला/यात्रा-2025 को दृष्टिगत रखते हुए पारित किए हैं। आपको बता दें कि इस वर्ष श्रावण कांवड़ मेला/यात्रा-2025 आगामी 11 जुलाई से शुरू हो रही है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand: धामी कैबिनेट की बैठक में वृद्धावस्था पेंशन सहित कई अहम प्रस्तावों पर मुहर cabinet
इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद हरिद्वार में श्रवण कांवड़ मेला 2025 प्रारम्भ होने के फलस्वरूप दिन-प्रतिदिन कांवड़ियों का आवागमन बढ़ने तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने से जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवडियों के आवागमन हेतु मार्ग बन्द डायवर्ट किया जाना है। जिस कारण विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों, समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों, प्राविधिक / तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 14 जुलाई 2025 से दिनांक 23 जुलाई 2025 तक अवकाश घोषित किया जाता है। उक्त अवधि में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए ऑनलाईन शिक्षण कार्य सम्पादित किया जायेगा।