Connect with us
Nainital entry fee increase tourist paying tax
सांकेतिक फोटो Nainital tourist entry fee

UTTARAKHAND NEWS

नैनीताल घूमना अब हुआ महंगा बढ़ी हुई एंट्री फीस लागू सबसे होगी टैक्स वसूली nainital entry fee

Nainital tourist entry fee tax increase: नैनीताल में बढ़ाई हुई एंट्री फीस हुई लागू, लोकल और टूरिस्ट्स के लिए अलग-अलग होगी टैक्स वसूली…

Nainital tourist entry fee tax increase: उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल में नगर पालिका ने शहर में बढ़ते पर्यटकों की व अनावश्यक वाहनों की भीड़भाड़ को देखते हुए शहर में प्रवेश शुल्क को बढ़ा दिया है जिसके चलते नैनीताल में प्रवेश करने वाले पर्यटकों को ₹300 और जिले के वाहनों को ₹200 का भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं उच्च न्यायालय के निर्देश पर पालिका ने पहले पार्किंग शुल्क बढ़ाया था जबकि गजट प्रकाशन के बाद शुल्क वृद्धि लागू हुई है। होटल एसोसिएशन समेत कई लोगों ने इस निर्णय का विरोध किया है जिसके बाद पालिका ने बोर्ड बैठक में संशोधन की बात कही है।
यह भी पढ़ें- Good news: ऋषिकेश से तिरुपति बालाजी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन जाने रुट शेड्यूल

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार गजट में शामिल अन्य बढ़ोतरी को लेकर जल्द बोर्ड बैठक अपना निर्णय लेने वाली है जिसके तहत हाईकोर्ट के निर्देशन पर अप्रैल में नगरपालिका ने तत्काल पार्किंग शुल्क को ₹500 कर दिया गया है मगर गजट प्रकाशन की पाबंदियां होने के कारण इसे लागू नही किया जा सका है । बताते चले दो माह तक आपत्ति निस्तारण के बाद 1 जुलाई को पालिका का गजट प्रकाशित हुआ जिसमें प्रवेश शुल्क का नगद भुगतान करने वालों के लिए ₹500 और ऑनलाइन भुगतान करने वालों के लिए 300 तथा जिले के वाहनों के लिए 200 रुपये नगर पालिका क्षेत्र से बाहर दो पहिया वाहनों के लिए 100 रुपये प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अब राशन कार्ड बनाने के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी बदले नियम uttarakhand ration card

बढे शुल्क का हो रहा विरोध nainital tourist tax increase

हालांकि होटल एसोसिएशन समेत तमाम लोग नगर पालिका के इस निर्णय से सहमत नहीं है जिसके चलते वह इसका विरोध जता रहे हैं वहीं नगर पालिका भी बैकफुट पर आ गई है। जल्द बोर्ड बैठक कर गजट में संशोधन कर शुल्क कम करने की बात की गई है। कुछ दिन मामला शांत होने के बाद पालिका ने बीते मंगलवार से बड़े हुए शुल्क की वसूली करना शुरू कर दिया है। पर्यटकों से 300 और जिले के वाहनों से ₹200 शुल्क लिया जा रहा है जबकि नगद भुगतान पर ₹500 शुल्क लेने से संबंधित नियमों को अभी लागू नहीं किया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें रानीखेत में 11 अगस्त से होगी अग्निवीर भर्ती रैली ranikhet Agniveer bharti

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!