uttarakhand panchayat election 2025 voting public holiday declared : उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: पंचायत चुनाव मतदान तिथियों 24 और 28 जुलाई को संबंधित क्षेत्रों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
uttarakhand panchayat election 2025 voting public holiday declared: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड शासन ने पंचायत चुनाव वोटिंग के दिन संबंधित विकासखंडों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। शासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, 24 जुलाई (गुरुवार) और 28 जुलाई (सोमवार) को जब प्रदेश में पंचायत चुनावों के दो चरणों में मतदान होना है, उन तिथियों को संबंधित विकासखण्ड क्षेत्रों में एक दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
कब-कहां रहेगा अवकाश? Uttarakhand panchayat election chunav 2025 public holiday
24 जुलाई 2025 (गुरुवार) – पहले चरण वाले संबंधित विकासखंडों में 28 जुलाई 2025 (सोमवार) – दूसरे चरण मतदान वाले संबंधित विकासखंडों में
शासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट कहा गया है इन तिथियों को जिन क्षेत्रों में मतदान होगा, उन विकासखण्ड क्षेत्रों की सभी शासकीय, अशासकीय, अर्द्धशासकीय संस्थाएँ, शिक्षण संस्थान, बैंक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आदि में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान का अवसर देने के लिए सार्वजनिक अवकाश प्रदान किया गया है। इस संबंधित क्षेत्रों में कोषागार एवं उपकोषागार भी पूर्णतया बंद रहेंगे। यह आदेश हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के अन्य 12 जनपदों में लागू होगा जहां पंचायत चुनाव होने हैं। यह भी पढ़ें- हरिद्वार: 10 दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र 14 से होगी छुट्टी haridwar school closed