vikasnagar dehradun 125kg explosive dynamite latest news today tyuni police: त्यूनी पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से बरामद की विस्फोटक सामग्री, मचा हड़कंप, हिमाचल के 3 लोग गिरफ्तार….
vikasnagar dehradun 125kg explosive dynamite latest news today tyuni police इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां विकासनगर क्षेत्र में 125 किलो विस्फोटक मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस खौफनाक मामले में अभी तक हिमाचल के तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि यह विस्फोटक त्यूणी पुलिस द्वारा एक ऑल्टो कार की चेकिंग के दौरान बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस विभाग की टीम तहकीकात में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: युवक ने फेसबुक पर की युवती से दोस्ती फिर शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म
vikasnagar Dehradun latest news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक देहरादून जिले के त्यूनी थाने की पुलिस शुक्रवार को चेकिंग अभियान चला रही थी, इसी दौरान जब पुलिस कर्मियों ने हिमाचल नंबर की एक कार वाहन संख्या एचपी 09 सी 9788 की चेकिंग की तो उसमें से 5 पेटी डायनामाइट कुल वजन 125 किलो बरामद हुआ। इस संबंध में जब पुलिस ने वाहन सवार व्यक्तियों से पूछताछ की तो वे विस्फोटक पदार्थ संबंधित आवश्यक दस्तावेज नहीं दिखा पाए।
यह भी पढ़ें- देहरादून: पथरीले रास्तों पर पैदल चलकर की नदी पार आपदाग्रस्त गांव बटोली पहुंचे DM सविन बंसल
पुलिस ने किया हिमाचल के 3 व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज vikasnagar Dehradun latest news today
आपको बता दें कि पुलिस ने रिंकू पुत्र पानू राम ग्राम बलंग थाना ठियोग शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 37 वर्ष, रोहित पुत्र बिशन सिंह ग्राम रोणाहाट थाना सिलाई सिरमौर हिमाचल प्रदेश उम्र 19 वर्ष एवं सुनील पुत्र केवल राम ग्राम सैडोली थाना कोटखाई शिमला हिमाचल प्रदेश उम्र 38 वर्ष को मय वाहन गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मु0अ0सं0 19/2025 धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया गया है वाहन से 05 पेटी विस्फोटक पदार्थ ( डायनामाइट) के साथ ही 02 डब्बे टोपी (Detonator), 01 रोल लाल रंग की तार और 01 बंडल आसमानी रंग की बत्ती मिला है।