Garhwal rifles territorial army bharti rally 2025: गढ़वाल राइफल्स ने देहरादून में शुरू की टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली….
Garhwal rifles territorial army bharti rally 2025: उत्तराखंड के युवाओं के लिए सेना में शामिल होने का सपना साकार करने का एक और अवसर सामने आया है। देहरादून स्थित गढ़वाल राइफल्स केंद्र में 127 इन्फेंट्री बटालियन टेरिटोरियल आर्मी (टीए) की भर्ती रैली का शुभारंभ सोमवार से हो गया है, जो 19 जुलाई 2025 तक चलेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्रधानाचार्य भर्ती 692 पदों पर जल्द परीक्षा तिथि घोषित uttarakhand principal bharti
पहले ही दिन दिखा जोश, दस्तावेज़ सत्यापन और फिजिकल स्क्रीनिंग में उमड़े पूर्व सैनिक uttarakhand army bharti rally 2025
भर्ती के पहले दिन कुल 160 भूतपूर्व सैनिक भर्ती स्थल पर पहुंचे। इनमें से 5 उम्मीदवारों की सफलतापूर्वक स्क्रीनिंग की गई, जबकि शेष 155 पूर्व सैनिकों ने शारीरिक दक्षता परीक्षण (Physical Efficiency Test) में भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया का संचालन पूरी पारदर्शिता और अनुशासन के साथ किया जा रहा है। गढ़वाल राइफल्स की ओर से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि हर उम्मीदवार को समान अवसर मिले और प्रक्रिया बिना किसी बाधा के संपन्न हो।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें रानीखेत में 11 अगस्त से होगी अग्निवीर भर्ती रैली ranikhet Agniveer bharti
49 जनरल ड्यूटी और 13 ट्रेड्समैन पदों के लिए हो रही भर्ती
इस रैली के माध्यम से उत्तराखंड के लिए 49 सैनिक (General Duty) और देशभर से 13 ट्रेड्समैन पदों को भरा जा रहा है। चयन प्रक्रिया में शारीरिक ताकत, मानसिक सजगता और सैनिक अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। टेरिटोरियल आर्मी की यह इकाई विशेष रूप से भूतपूर्व सैनिकों के लिए है, जिनकी सेवाएं आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्र रक्षा के लिए दोबारा उपयोग में लाई जाती हैं।
यह भी पढ़ें- Good news: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती नियमावली पर लगी मुहर uttarakhand principal bharti
टेरिटोरियल आर्मी क्या है?
टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) भारतीय सेना की एक स्वैच्छिक सेवा इकाई है, जिसे सामान्य नागरिक भी अपनी रोज़मर्रा की नौकरी या व्यवसाय से समय निकालकर जॉइन कर सकते हैं। यह सेना की दूसरी पंक्ति की रक्षा व्यवस्था है, जो आपात स्थिति, प्राकृतिक आपदा या राष्ट्रीय संकट के समय सक्रिय होती है। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्र सेवा की भावना को जीवित रखते हुए सैन्य क्षमता को मजबूत करना है। इसमें शामिल होने वाले युवाओं को समय-समय पर प्रशिक्षण दिया जाता है और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सेवा के लिए बुलाया जाता है।
यह भी पढ़ें- चमोली: कोटी गांव में लिया मां नंदा देवी के दूतवाहक खाडू ने जन्म, क्या कहती है समिति?