Uttarakhand Teacher bharti 2025 Samagra Shiksha approved posts in Education Department: उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में 1,556 पदों पर संविदा भर्ती की तैयारी तेज़, युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर
Uttarakhand Teacher bharti 2025 Samagra Shiksha approved posts in Education Department: शिक्षा विभाग में नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जिसके मुताबिक विद्यालयी शिक्षा विभाग में 1,556 पदों पर जल्द ही भर्ती की जाएगी। बताया गया है लंबे समय से प्रतीक्षित इन भर्तियों को अब आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से पूरा किया जाएगा, जिसके लिए एक माह का समय निर्धारित किया जाएगा। इससे अब बेरोजगार शिक्षित युवाओं को जल्द नौकरी मिलने की संभावना बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : गढ़वाल राइफल्स में टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली शुरू garhwal rifles army bharti
शिक्षा मंत्री ने दिए एक महीने में भर्ती पूरी करने के निर्देश uttarakhand school teaching jobs 2025
इस फैसले पर अमल को लेकर बीते मंगलवार को शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने शासकीय आवास पर विभागीय अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि चयनित आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से एक माह के भीतर सभी पदों को भरने की प्रक्रिया पूरी की जाए। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि इसके लिए प्रयाग पोर्टल के जरिये एजेंसी का चयन भी किया जा चुका है। अब पंचायत चुनावों की आचार संहिता समाप्त होने के भर्ती प्रक्रिया आरंभ कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्रधानाचार्य भर्ती 692 पदों पर जल्द परीक्षा तिथि घोषित uttarakhand principal bharti
कौन-कौन से पद भरे जाएंगे? जानिए पूरी सूची uttarakhand outsource teacher vacancy 2025
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत निम्नलिखित पदों को मंजूरी मिली है:
161 विशेष शिक्षक (Special Educators)
324 लेखाकार सह सहायक स्टाफ (Accountant cum Supporting Staff)
95 करियर काउंसलर (Career Counselors)
18 पद विद्या समीक्षा केंद्रों के लिए
1 मैनेजर (आईसीटी)
1 मैनेजर (प्रशिक्षण)
1 मनोविज्ञानी (Psychologist)
इन सभी पदों पर मेरिट के आधार पर पारदर्शी चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। खास बात यह है कि नियुक्तियों में अभ्यर्थियों को उनके मंडल व गृह विकासखंड को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे अपने ही क्षेत्र में सेवा दे सकें और शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को स्थानीय स्तर पर बेहतर बना सकें।
यह भी पढ़ें- IBPS PO/MT भर्ती 2025: 5208 पदों पर निकली bharti अंतिम तिथि से पूर्व करें आवेदन bank job
बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर तैनाती अंतिम चरण में uttarakhand BRP CRP JOBS VACANCY 2025
शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि ब्लॉक रिसोर्स पर्सन (BRP) और क्लस्टर रिसोर्स पर्सन (CRP) के 955 पदों पर भर्ती लगभग पूरी हो चुकी है और अब यह प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पंचायत चुनाव की वजह से लागू आचार संहिता हटते ही इन अभ्यर्थियों को तैनाती दे दी जाएगी। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देशित किया है कि चयन व काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की शिकायत या भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो।
यह भी पढ़ें- yoga instructor vacancy: उत्तराखंड में योग प्रशिक्षकों के 117 अस्थाई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू