Amit shah rudrapur traffic route divert plan today: रुद्रपुर: केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए भारी वाहनों की आवाजाही और बस संचालन पर रहेगा प्रतिबंध, ट्रैफिक डायवर्जन लागू
Amit shah rudrapur traffic route divert plan today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के ऊधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां कल यानी शनिवार 19 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित रुद्रपुर दौरे के मद्देनज़र जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने विशेष ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। इस दौरान वीवीआईपी मूवमेंट के साथ आम जनमानस की बड़ी संख्या में भागीदारी की संभावना को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन और भारी वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लागू किया गया है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand school close Rain: ऊधम सिंह नगर जिले में 19 जुलाई को स्कूल रहेंगे बंद
इस संबंध में पुलिस द्वारा जारी आदेश के अनुसार, 19 जुलाई 2025 की सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो और कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न कराया जा सके।
यह भी पढ़ें- श्रीखंड कैलाश यात्रा में सिक्स सिग्मा की अनूठी पहल 18570 फीट पर सैकड़ो श्रद्धालुओं को दिया जीवनदान
प्रतिबंधित मार्ग और चेकपोस्ट rudrapur traffic route plan today
जिन मार्गों और चेकपोस्टों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, उनमें शामिल हैं:
एसएच हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा (थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक व लालपुर (थाना किच्छा), पंतनगर तिराहा, हल्द्वानी मोड़ (पंतनगर), बगवाड़ा मंडी, कीरतपुर मोड़ व रामपुर बॉर्डर (कोतवाली रुद्रपुर), जाफरपुर मोड़ (थाना दिनेशपुर), महतोष मोड़, मोतियापुर मोड़ (थाना गदरपुर), स्वार बॉर्डर दौराहा, बरहैनी मार्ग (थाना बाजपुर), लोहियापुल, पैंगा (आईटीआई थाना), प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर), सूर्य बॉर्डर (थाना कुंडा), धर्मपुर बॉर्डर, नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर)।
यह भी पढ़ें- चमोली: मुश्किल में मासूम मांग रही मदद, पिता का निधन मां लापता, जर्जर भवन में कर रही गुजारा
शहर में मालवाहक वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध rudrapur traffic route divert today
रुद्रपुर शहर की सीमा के भीतर सभी प्रकार के मालवाहक वाहन — छोटे हो या बड़े, कार्यक्रम के दौरान पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।
सिडकुल की बसें भी रहेंगी बंद
इसके अतिरिक्त, सिडकुल क्षेत्र से संचालित सभी फैक्ट्री और औद्योगिक बस सेवाएं भी 19 जुलाई को सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी।
प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक यात्रा से बचें। साथ ही यह भी अनुरोध किया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को सहयोग देते हुए निर्धारित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें- पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!