Chamoli bhukamp earthquake latest news today: देर रात महसूस किए गए भूकंप के झटके, आधी नींद में घरों से बाहर भागे लोग….
Chamoli bhukamp earthquake latest news today: उत्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बताया गया है कि इस बार राज्य के चमोली जिले की धरती भूकंप के झटको से डोली है। भूकंप के ये तेज झटके शुक्रवार देर रात लगभग 12 बजे के आसपास महसूस किए गए। जिससे दहशत में आए लोग आंधी नीद में अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े।
जोशीमठ के पास जमीन से 10 किलोमीटर गहराई पर बताया गया केंद्र chamoli joshimath earthquake bhukamp today 2025….
इस संबंध में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया है कि चमोली जिले में ये भूकंप देर रात 12 बजकर 2 मिनट 44 सेकंड पर महसूस किए गए। एनसीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र चमोली जिले में ही से जोशीमठ से 22 किमी दूर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम (WSW) दिशा में Lat: 30.51 N, Long: 79.33 E, पर तथा जमीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में बताया गया है जबकि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मैग्नीट्यूड आंकी गई है। हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार की जन-धन की हानि के अप्रिय समाचार नहीं मिले हैं। एहतियाती तौर पर जिला प्रशासन ने सभी तहसीलों से भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की जानकारी मांगी है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand Bhukamp Update: उत्तराखंड में एक बड़े भूकंप की आशंका इकट्ठी हो रही ऊर्जा
आपको बता दें कि उत्तराखंड इससे पहले भी वर्ष 1991 में उत्तरकाशी और 1999 में चमोली जैसे भयानक भूकंप झेल चुका है। अगर बात करें तीव्रता की तो वह क्रमशः 7.0 और 6.8 थी लेकिन उत्तराखंड में तब से अब तक कोई बड़ा भूकंप नहीं आया, लेकिन धरती के भीतर की हलचलें बता रही हैं कि खतरा अभी टला नहीं है उत्तराखंड में एक बड़े भूकंप की आशंका जताई जा रही है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand earthquake alert: उत्तराखंड में बड़ा भूकंप आने की संभावना वैज्ञानिक भी चिंतित