Tehri Garhwal heavy rain red alert tomorrow school closed holiday today: जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश, टिहरी जिले में मंगलवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र….
Tehri Garhwal heavy rain red alert tomorrow school closed holiday today: उत्तराखण्ड में मौसम का कहर जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए जहां प्रदेश के अधिकांश इलाकों में सोमवार को भारी बारिश देखने को मिली है वहीं शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी संबंध में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने 12वीं कक्षा तक के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में कल यानी मंगलवार 22 जुलाई को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां…. टिहरी गढ़वाल जिले में मंगलवार को 12वी़ं कक्षा तक संचालित सभी सरकारी अर्धसरकारी एवं निजी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।
मौसम विभाग ने जारी किया है टिहरी गढ़वाल जिले में भारी बारिश का रेड अलर्ट tehri garhwal school closed today holiday tomorrow
इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 22 जुलाई को जनपद टिहरी गढ़वाल क्षेत्रान्तर्गत कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी वर्षा को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। एहतियाती तौर पर छात्र छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टिगत जनपद के समस्त विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो में दिनांक 22 जुलाई 2025 को एक दिवसीय अवकाश के घोषित किया जाता है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने 20 से 22 जुलाई तक प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए रेड एवं आरेंज अलर्ट जारी किया है। यह भी पढ़ें- बागेश्वर: लापता वन दरोगा कैलाश पांडे की 17 दिन से कोई खबर नहीं, परिजनों ने दी चेतावनी