Connect with us
CMO office Senior assistant Manish pant died munsiyari Pithoragarh panchayat election news chunav 2025
फोटो सोशल मीडिया Manish Pant Pithoragarh panchayat election news

UTTARAKHAND NEWS

Pithoragarh panchayat election: मुनस्यारी चुनाव कराने जा रहे मनीष पंत की गई जिंदगी

CMO office Senior assistant Manish pant died munsiyari Pithoragarh panchayat election news chunav 2025: मुनस्यारी के दुर्गम मतदान केंद्र जा रहे कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत, 4 किमी पैदल चढ़ाई पड़ी भारी…

CMO office Senior assistant Manish pant died munsiyari Pithoragarh panchayat election chunav 2025: उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के अंतर्गत गुरूवार 24 जुलाई को होने वाले मतदान के लिए प्रचार का शोर थम चुका है। दूरस्थ क्षेत्रों के लिए जहां बीते रोज ही पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई वहीं अन्य क्षेत्रों में आज पोलिंग पार्टियों को भेजा जाएगा।

इसी बीच राज्य के पिथौरागढ़ जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां मुनस्यारी विकासखंड के एक अत्यंत दुर्गम मतदान केंद्र तक पहुंचने के प्रयास में एक कर्मचारी की जान चली गई। मृतक कर्मचारी की पहचान सीएमओ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक 44 वर्षीय मनीष पंत के रूप में हुई है वहीं एक अन्य बूथ पर जा रहे पीठासीन अधिकारी का बदहाल रास्ते पर फिसलने से पैर फ्रैक्चर हो गया और गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand: चंडीगढ़ से टनकपुर जा रही रोडवेज बस गिरी नाले में एक यात्री की गई जिंदगी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे मनीष Senior assistant Manish pant CMO Office Pithoragarh 

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग के रहने वाले मनीष पंत पुत्र स्व• दिनेश पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनका परिवार पिथौरागढ़ शहर के टकाना में रहता है। बताया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनकी ड्यूटी मुनस्यारी विकास खंड के दूरस्थ प्राथमिक विद्यालय गोल्फा बूथ पर लगाई गई थी। जिसके लिए वह अपनी टीम के साथ सोमवार को मुनस्यारी तहसील मुख्यालय से चुनावी सामग्री लेकर रवाना हुए थे और वाहन से 34 किलोमीटर का सफर तय कर मदकोट सेराघाट होते हुए फरवेकोट पहुंचे।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal news: टिहरी जंगल में घास लेने गई थी महिला पहाड़ी से गिरने से गई जिंदगी

दो‌ किमी चढ़ाई चढ़ने के बाद आधे रास्ते में घटित हुआ हादसा MUNSIYARI panchayat election chunav 2025

आपको बता दें कि फरवेकोट से मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय गोल्फा की दूरी 4 किलोमीटर है, जिसके लिए खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। मनीष और उनकी टीम ने भी खड़ी चढ़ाई पर बने इस पथरीले रास्तों को चढ़ना शुरू किया लेकिन अभी वे लोग 2 किमी0 पैदल चलकर आधे रास्ते पर ही पहुंचे थे कि अचानक मनीष पंत के सीने में तेज दर्द उठा और वह बेहोश हो गए। इससे पहले कि उनके साथी कुछ सोच समझ पाते उन्होंने दम तोड दिया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, उनके आकस्मिक निधन का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी।

सूचना के बाद तहसील प्रशासन द्वारा उनके शव को रेस्क्यू करने के लिए टीम भेजी गई। उनकी जगह अन्य कर्मी को मतदान केंद्र की ओर रवाना कर दिया गया है। उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं स्वास्थ्य विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: अस्पतालों के रेफरल सिस्टम से मिलेगी निजात? अब CMO के हस्ताक्षर हुए जरूरी

एक और बूथ पर हादसा, पीठासीन अधिकारी का पैर फ्रैक्चर Pithoragarh panchayat election news chunav 2025 update latest  

वहीं दूसरी घटना भी मुनस्यारी विकास खंड से ही है जहां मुनस्यारी के भैंसकोट बूथ की ओर जा रही एक अन्य टीम को भी मुश्किल हालातों से गुजरना पड़ा। पीठासीन अधिकारी गौरव कुमार चामी जब अपने दल के साथ बूथ की ओर रवाना हुए, तो कुछ ही दूरी पर बदहाल और फिसलन भरे रास्ते में उनका संतुलन बिगड़ गया। हादसे में उनका पैर बुरी तरह चोटिल हो गया और बाद में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नाचनी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रेस्क्यू वाहन उन्हें मुख्यालय ले गया, वहीं भैंसकोट बूथ पर मतदान संचालन के लिए दूसरी टीम भेजी गई। इस पूरे घटनाक्रम पर रिटर्निंग ऑफिसर दिगंबर आर्या ने पुष्टि करते हुए बताया कि, “मुनस्यारी ब्लॉक में एक मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मृत्यु हुई है, जबकि एक अन्य पीठासीन अधिकारी का पैर फ्रैक्चर हुआ है। दोनों घटनाओं के बाद वैकल्पिक व्यवस्थाएं समय रहते कर दी गई हैं।”
यह भी पढ़ें- नैनीताल: इन गांवों में लड़के लड़कियों की शादी होना हो गया मुश्किल, जानिए आप भी समस्या…

24 जुलाई को होना है पिथौरागढ़ जिले के 4 विकासखण्डों में मतदान Pithoragarh panchayat election news voting 

गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला, मुनस्यारी, डीडीहाट और कनालाछीना ब्लॉकों में 24 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत पहले चरण में मतदान होना है, जिसके लिए अधिकांश टीमें दुर्गम और पैदल रास्तों से मतदान केंद्रों तक पहुंच रही हैं। इस दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य जोखिम एक गंभीर चिंता बनते जा रहे हैं।

इन हादसों के बाद स्थानीय लोगों और कर्मचारी संगठनों ने यह मुद्दा उठाया कि बिना पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं वाले क्षेत्रों में मतदान केंद्र बनाए जाने पर पहले सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज़ से समुचित इंतजाम क्यों नहीं किए जाते। मुनस्यारी जैसे दुर्गम इलाकों में बिना मेडिकल सुविधा और सड़क संपर्क के कर्मचारियों को भेजना उनकी जान जोखिम में डालने जैसा है। इस घटना ने पहाड़ों में काम कर रहे हजारों सरकारी कर्मचारियों की जमीनी सच्चाई को एक बार फिर उजागर कर दिया है—जहाँ कर्तव्य निभाना कई बार ज़िंदगी से बड़ी कीमत मांग लेता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ की कड़वी सच्चाई बयां करता है गायक गणेश मर्तोलिया का मार्मिक लेख

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!