Connect with us
Uttarakhand Panchayat election wine liquor 230 boxes kashipur police chunav 2025
फोटो सोशल मीडिया Uttarakhand Panchayat election wine recovered

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव: पुलिस ने पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब panchayat chunav

Uttarakhand Panchayat election wine liquor 230 boxes kashipur police chunav 2025: काशीपुर पुलिस को बड़ी सफलता, वाहन चालक गिरफ्तार, मुख्य तस्कर फरार, तलाश जारी….

Uttarakhand Panchayat election wine liquor 230 boxes kashipur police chunav 2025: उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव में आज गुरूवार को प्रथम चरण का मतदान शुरू हो गया है। लेकिन इससे ठीक एक रात पहले उत्तराखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल उधमसिंह नगर पुलिस ने बीती रात करीब 15 लाख की अवैध शराब बरामद की है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसका प्रयोग पंचायत चुनावों के दौरान किया जाना था, लेकिन इससे पहले कि शराब मतदाताओं तक पहुंच पाती, पुलिस ने शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस शराब की तस्करी पंचायत चुनावों को प्रभावित करने के लिए की जा रही थी या नहीं। पुलिस विभाग की टीम मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि अभी केवल तस्कर वाहन का ड्राइवर ही पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने अब मुख्य तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand panchayat election: पंचायत चुनाव में बांटी जा रही शराब, 233‌ पेटी बरामद

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर की पुलिस ने बड़ी कार्यवाही Uttarakhand Panchayat election wine liquor 230 boxes chunav 2025: 

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह कामयाबी ऊधम सिंह नगर पुलिस को एक मुखबिर की सूचना के आधार पर मिली है। बताया गया है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि काशीपुर में हरियाणा से अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर सख्त चेकिंग शुरू की। इसी दौरान बांसखेड़ा फ्लाईओवर पर पुलिस ने जब बेरिकेडिंग लगाकर एक वाहन को रूकने का इशारा किया तो उसने एकाएक वाहन की रफ्तार और भी तेज कर दी और वहां से भाग निकला। अपनी ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस जवानों ने तुरंत पुलिस जीप में उसका पीछा किया। पुलिस की मुस्तैदी से आरोपी चालक कुछ ही देर में दबोचा गया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand panchayat chunav: पंचायत चुनाव संपन्न कराएंगे कार्मिक नहीं कर पाएंगे मतदान

हरियाणा की बताई जा रही पकड़ी गई शराब, सभी पेट्टियां अंग्रेजी मार्का की

वाहन चालक को गिरफ्त में लेने के बाद जैसे ही पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो चेकिंग टीम के होश उड़ गए। वाहन में अंडे की कैरेट की आड़ में रखी 230 पेट्टी अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है। इस संबंध में पुलिस टीम का कहना है कि यह अवैध शराब हरियाणा की है और सभी पेट्टियां अंग्रेजी मार्का की थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी वाहन चालक ने अपना नाम अमजद पुत्र इरशाद, निवासी ग्राम बसेड़ा थाना कैराना जिला शामली बताया।

उसने यह भी बताया कि शराब की यह खेप अमित और मुकेश निवासी मुआना सोनीपत और गौरव निवासी ठाकुरद्वारा सुरजन नगर की है, जो उसके आगे-आगे बलेनो कार वाहन संख्या UK-18-L-2670 में चल रहे थे और उसे रास्ता साफ होने की जानकारी दे रहे थे। आरोपी चालक द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी है ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand wine shop: जनविरोध के आगे झुकी उत्तराखण्ड सरकार बंद होंगी शराब की नई दुकानें

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!