UTTARAKHAND NEWS
Uttarakhand panchayat election result counting 2025: पंचायत चुनाव मतगणना शुरू
By
Uttarakhand panchayat election chunav counting 2025 start result today: उत्तराखंड पंचायत चुनाव 2025: मतगणना शुरू, 34 हजार से अधिक प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
Uttarakhand panchayat election chunav counting 2025 start result today: उत्तराखंड में आज गुरूवार 31 जुलाई को बंद मतपेटियों पेटियों में बंद पंचायत चुनाव प्रत्याशियों का भाग्य खुलने जा रहा है। जी हां….त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की मतगणना आज सुबह 8 बजे से पूरे प्रदेश में एक साथ शुरू हो गई है। महीनों से चल रही चुनावी हलचल और प्रत्याशियों की भागदौड़ के बाद अब इंतजार सिर्फ नतीजों का है। हर ब्लॉक मुख्यालय पर मतगणना केंद्रों में गहमागहमी है और प्रत्याशियों के समर्थकों की निगाहें हर राउंड की रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें- Kedarnath Yatra stopped: सोनप्रयाग गौरीकुंड मार्ग पर भूस्खलन केदारनाथ यात्रा 3 दिन बंद
पंचायत चुनावों में कुल 10,915 पदों के लिए 34,151 प्रत्याशियों ने लगाया है दांव panchayat chunav election counting 2025 update
आपको बता दें कि इस बार पंचायत चुनावों में कुल 10,915 पदों के लिए मुकाबला हुआ है, जिन पर 34,151 प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई। ग्राम पंचायत सदस्य से लेकर ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य तक की सीटों के लिए यह चुनाव दो चरणों में संपन्न हुए थे। पहले चरण में जहां 24 जुलाई को मतदान संपन्न हुआ था वहीं दूसरे चरण में बीते 28 जुलाई को मतदाताओं ने अपने जनप्रतिनिधियों का चयन किया था। जिसके बाद से ही प्रत्याशी और उनके समर्थक अलग-अलग तरीकों से आकलन कर अपनी जीत का दावा कर रहे थे। अब मतगणना शुरू होते ही जहां प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हैं वहीं ग्रामीण मतदाता भी परिणाम जानने को उत्सुक हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand UCC Marriage: उत्तराखंड में यूसीसी विवाह पंजीकरण की समय-सीमा बढ़ाई गई
15,024 कार्मिक करेंगे मतगणना, सभी ब्लाकों में शुरू हुई वोटों की गिनती
बताते चलें कि राज्य निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए 15,024 कार्मिकों की नियुक्ति की है, जबकि सुरक्षा की दृष्टि से 8,926 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। हर जिले और विकासखंड में मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, ताकि निष्पक्षता और पारदर्शिता बनी रहे। प्रत्येक मतगणना केंद्र पर सुबह से ही चहल-पहल शुरू हो गई थी। प्रत्याशी और उनके एजेंट शुरुआती रुझानों पर नजर गड़ाए हुए हैं। कई स्थानों पर तो शुरुआती दौर में मतगणना के परिणामों के साथ ही जश्न की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं, जबकि कहीं-कहीं हार के कयासों से निराशा भी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव: पुलिस ने पकड़ी 15 लाख की अवैध शराब panchayat chunav
पंचायत चुनाव के दोनों चरणों में कुल 69.16 प्रतिशत हुआ था मतदान uttarakhand panchayat election chunav latest news today
बता दें कि प्रदेश भर में ग्रामीण मतदाताओं ने भारी उत्साह से भागीदारी की थी। खराब मौसम के बीच मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था । समूचे प्रदेश में पहले चरण में जहां 68 प्रतिशत मतदान हुआ था वहीं द्वितीय चरण में 70 प्रतिशत मतदाताओं ने छोटी सरकार बनाने के लिए चुनाव में भागीदारी की थी। दोनों चरणों को मिलाकर इस बार कुल मतदान प्रतिशत 69.16 प्रतिशत रहा। अब यही मतदान प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगा। मतगणना प्रक्रिया शाम तक चलने की संभावना है और देर रात तक परिणाम आने की पूरी उम्मीद है। बताया गया है कि सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य उसके पश्चात ग्राम प्रधान फिर क्षेत्र पंचायत सदस्य और अंत में जिला पंचायत सदस्य के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Pauri corruption news: पौड़ी जिला पंचायत 2 जेई बर्खास्त पत्नी की फर्म को दिया काम
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
