Connect with us
Rashmi Lamgariya Gram Pradhan okhalkanda MBPG College Haldwani
फोटो सोशल मीडिया Rashmi Lamgariya Gram Pradhan

UTTARAKHAND NEWS

हल्द्वानी MBPG कॉलेज की पूर्व छात्र अध्यक्ष रश्मि लमगड़िया बनी ग्राम प्रधान…

Rashmi Lamgariya Gram Pradhan okhalkanda MBPG College Haldwani: छात्र राजनीति से जनसेवा तक: सुनी ग्राम पंचायत में रश्मि लमगड़िया की निर्णायक जीत

Rashmi Lamgariya Gram Pradhan okhalkanda MBPG College Haldwani: रश्मि लमगड़िया, नाम तो‌ आपको याद ही होगा ना । वर्ष 2022 में कुमाऊं के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज मोतीराम बाबूराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमबीपीजी कालेज हल्द्वानी) से निर्दलीय चुनाव लड़कर एबीवीपी के उम्मीदवार को कड़ी शिकस्त देकर कालेज की पहली महिला अध्यक्षा बनने का कीर्तिमान स्थापित करने वाली रश्मि एक बार फिर चर्चाओं का हिस्सा बनी है। जी हां.. रश्मि ने अपने राजनीतिक कैरियर की एक और सीढ़ी चढ़ते हुए ग्राम प्रधान का चुनाव जीत लिया है।

ओखलकांडा विकासखण्ड के सुनी ग्राम पंचायत की प्रधान बनी रश्मि लमगड़िया Rashmi Lamgariya Gram Pradhan suni village okhalkanda 

आपको बता दें कि रश्मि लमगड़िया ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखंड की सुनी ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर जीत दर्ज कर एक नई राजनीतिक परिपाटी की शुरुआत कर दी है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी शशिकला लमगड़िया को 87 मतों के अंतर से हराकर स्पष्ट जनसमर्थन हासिल किया। इस चुनाव में रश्मि को कुल 248 वोट प्राप्त हुए, जबकि शशिकला को केवल 161 मत ही मिले। मतगणना के बाद परिणाम घोषित होते ही गांव में रश्मि के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। उनकी इस जीत को युवा नेतृत्व, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण बदलाव की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

रश्मि लमगड़िया का राजनीतिक सफर कॉलेज के दिनों में शुरू हुआ था। एमबीपीजी कॉलेज (हल्द्वानी) में वर्ष 2022 में उन्होंने छात्र संघ अध्यक्ष का चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था और एबीवीपी जैसे संगठित छात्र समूह को शिकस्त दी थी। छात्र राजनीति में उनकी यह सफलता नेतृत्व क्षमता और जमीनी पकड़ का संकेत थी, जिसने उन्हें पंचायत स्तर तक पहुंचने का आत्मविश्वास दिया।

राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखती है रश्मि  Rashmi Lamgariya Gram Pradhan 

बताते चलें कि एक राजनैतिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से ताल्लुक रखने वाली रश्मि के पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर‌एस‌एस) से जुड़े हैं। अब तक क‌ई चुनावों में जीत हासिल कर चुके अपने पिता से ही रश्मि ने राजनीति की बारिकियां सीखी है। रश्मि की मां एक शिक्षिका हैं। मूल रूप से सूनी गांव की रहने वाली रश्मि का जन्म अल्मोड़ा जिले के धारानौला में हुआ है और यही से उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा भी प्राप्त की है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!