Suraj Bhandari died Gangolihat Pithoragarh news today: पैदल रास्ते से घर लौटते समय हुआ हादसा, परिवार में कोहराम
Suraj Bhandari died Gangolihat Pithoragarh news today: उत्तराखण्ड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां बाजार से दादी की पीपलपानी का सामान लेकर गांव लौट रहे एक युवक की खाई में गिर जाने से मौत हो गई। बताया गया है कि यह हादसा उस समय घटित हुआ जब युवक गंगोलीहाट बाजार से सामान लेकर पैदल रास्ते से होते हुए अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान पैर फिसलने से वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
इस हादसे के करीब डेढ़ घंटे बाद ग्रामीणों ने युवक को खाई से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इस दुखद हादसे से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में भी मातम पसर गया है।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag news: नशे में धुत CMO ने बाइक सवार युवकों को रौंदा हालत गंभीर
अपने दोस्त के साथ दादी के पीपलपानी का सामान लेने गंगोलीहाट बाजार गया था सूरज
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के मोना गांव निवासी 22 वर्षीय सूरज सिंह भंडारी पुत्र विक्रम सिंह भंडारी बीते रोज अपने दोस्त कमल भंडारी के साथ दादी के पीपलपानी (तेरहवीं) का सामान लेने गंगोलीहाट बाजार गए थे। बताया गया है कि सामान लेने के उपरांत वे दोनों पाताल भुवनेश्वर से अपने गांव को जाने वाले पैदल रास्ते से होते हुए वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान शाम के करीब चार बजे सूरज का पैर फिसल गया जिससे वह एकाएक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
आनन-फानन में कमल ने घटना की जानकारी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान दीपा भंडारी, बीडीसी वीरेंद्र सिंह नीलम भंडारी को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मिलकर सूरज को खाई से बाहर निकाला। अस्पताल पहुंचाने पर चिकित्सकों ने सूरज को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Haldwani: हल्द्वानी गर्भवती को 2 अस्पतालों में भी नहीं मिला उपचार जच्चा बच्चा की गई जिंदगी
सड़क बन गई होती तो नहीं जाती सूरज की जान Gangolihat Pithoragarh road news today
आपको बता दें कि मोना गांव गंगोलीहाट बाजार से करीब 14 किमी दूर है। ग्रामीणों के मुताबिक अब तक यह गांव सड़क से नहीं जुड़ सका है। पाताल भुवनेश्वर क्षेत्र से तीन किमी पैदल चलकर ग्रामीण गांव तक पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने बदहाल पैदल रास्ते को सूरज की मौत का कारण बताया है। ग्रामीणों का कहना है कि वह लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन अब तक सड़क निर्माण को लेकर कोई पहल नहीं हुई है। उनका कहना है कि अगर गांव तक सड़क पहुंच जाती तो शायद यह हादसा ही नहीं होता।
ग्रामीणों ने बताया कि पैदल मार्ग की स्थिति भी बेहद दयनीय है। बारिश के दौरान काई जमने, मिट्टी नम होने से पूरे रास्ते में फिसलन रहती है। बताया कि बीते कुछ वर्षों में भी इस मार्ग में फिसलकर करीब चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रहा है।
यह भी पढ़ें- Online gaming Haldwani news: हल्द्वानी ऑनलाइन लूडो की लत ने ले ली BSC छात्रा की जिंदगी