Connect with us
Lance Naik pritpal Singh sep harminder singh martyr Kulgam encounter operation akhal
फोटो सोशल मीडिया Kulgam encounter operation akhal martyr Lance Naik pritpal Singh sep harminder singh

Highlights

Kulgam encounter Operation akhal J&K: कुलगाम मुठभेड़ में 2 जवान शहीद

2 army soldiers Lance Naik pritpal Singh sep harminder singh martyr Kulgam encounter operation akhal day 9 jammu kashmir: कुलगाम में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो जवान शहीद, 10 घायल…

2 army soldiers Lance Naik pritpal Singh sep harminder singh martyr Kulgam encounter operation akhal jammu kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम से समूचे देशवासियों के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ मे भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि 10 जवान घायल हुए हैं। इस मुठभेड़ मे सेना के जवानो ने एक आतंकी को भी ढेर किया है।
यह भी पढ़ें- Tharali MLA MUNNI Shah passed away: नहीं रही थराली पूर्व विधायक मुन्नी देवी शाह

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के कुलगाम में लगातार 9 दिनों से सुरक्षाबलो और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है जिसके चलते सुरक्षाबल दुर्गम जंगली इलाके में आतंकियों का पता लगाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर समेत सभी जरूरी साधनों का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं चिनार कोर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि कुलगाम चिनार कोर राष्ट्र के लिए कर्तव्य निभाते हुए लांस नायक प्रीत पाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह ने देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है।
यह भी पढ़ें- Chamba teacher family accident: चम्बा कार हादसा शिक्षक परिवार फौजी साले की गई जिंदगी

आपरेशन अखल का आज नौवां दिन jammu kashmir opration akhal indian army 

बता दें जम्मू कश्मीर के अखल वन क्षेत्र में चल रही मुठभेड़ घाटी में सबसे लंबे आतंकवादी विरोधी अभियानों में से एक है जो एक अगस्त को शुरू हो गई थी जिसमें दो आतंकी मारे गए वहीं सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अखल के एक वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था। वहीं बीते शुक्रवार की देर रात इलाके में जोरदार धमाके और गोलाबारी की आवाज में गूंजती रही इस दौरान दो जवान शहीद हो गए जबकि पिछली रात की गोलाबारी में दो जवान घायल हुए हैं वहीं कुल मिलाकर अभी तक 10 जवान घायल हो चुके हैं। सूत्रों की माने तो घने जंगल और प्राकृतिक गुफा जैसे ठिकानों का फायदा उठाकर कम से कम तीन या चार से ज्यादा आतंकी अभी भी छिपे हुए हैं।

यह भी पढ़ें- CRPF Bus accident Udhampur: जम्मू कश्मीर उधमपुर बस खाई में गिरी 3 जवान शहीद

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in Highlights

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!