UTTARAKHAND NEWS
Haldwani Amit Morya case news: हल्द्वानी पुलिस ने किया अमित हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा
By
haldwani amit morya murder case Gaulapar police solve mystery latest news today: हल्द्वानी – अमित का हत्यारा गिरफ्तार, सिर और हाथ क्यों अलग किए चौकाने वाला खुलासा
haldwani amit morya murder case Gaulapar police solve mystery latest news today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां पुलिस ने नृशंस अमित मौर्या हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हल्द्वानी शहर को दहला देने वाले मासूम अमित मौर्या हत्याकांड का शनिवार शाम को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सनसनीखेज खुलासा किया है।
ताबड़तोड़ छानबीन के बाद पुलिस ने न सिर्फ हत्या की गुत्थी सुलझा ली है, बल्कि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी तक पुलिस को हत्या के लिए प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो पाया है। एसएसपी ने बताया कि मासूम का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि पड़ोस में ही रहने वाला 38 वर्षीय युवक निखिल जोशी पुत्र मोहन चंद्र जोशी, निवासी पश्चिमी खेड़ा गौलापार निकला।
यह भी पढ़ें- Haldwani amit case: हल्द्वानी अमित हत्याकांड छठे दिन सिर हाथ बरामद तांत्रिक एंगल आ रहा सामने
साक्ष्य छिपाने का किया प्रयास, पुलिस को गुमराह करने, घटना को तांत्रिक एंगल देने के लिए अलग किए सिर और हाथ…
एसएसपी मीणा ने खुलासे में बताया आरोपी ज्यादा पढ़ा लिखा तो नहीं था लेकिन बेहद शातिर था उसे अपराध करके कैसे बचाना है, साक्ष्य कैसे छुपाने है। उसकी सारी मालूमात थी। आरोपी घिनौनी मंशा के चलते पहले अमित को बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले गया परंतु अमित के विरोध करने पर गला दबा उसकी हत्या कर दी।
एसएसपी ने यह भी बताया कि आरोपी ने हत्या के सबूत मिटाने और घटना को कुछ और एंगल देकर पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य बच्चे का सिर और हाथ काट के अलग कर दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी लगातार तांत्रिक क्रियाओं का हवाला देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। आज 9 अगस्त को आरोपी निखिल जोशी से गहन पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने सिर और कटा हाथ भी बरामद कर लिए।
यह भी पढ़ें- Haldwani Amit case: हल्द्वानी अमित हत्याकांड नरबली की आंशका नहीं मिला सिर मां बेसुध
हत्या का कारण व तरीका –
एसएसपी ने बताया निखिल, मासूम अमित को घिनौनी मंशा से ले गया। परंतु बालक के विरोध करने पर उसने अमित का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को छुपाने के लिए सिर और हाथ काटे तथा शव को बगीचे में दफन कर दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या के तुरंत बाद क्षेत्र में माहौल गर्म होने और पुलिस के पहुंचने के कारण उसने शव को दफना दिया अन्यथा उसकी इच्छा शव के छोटे-छोटे टुकड़े कर उन्हें अलग-अलग जगह फेंकने की थी।
पुरस्कार – सफल जांच के लिए आईजी कुमाऊँ ने पुलिस टीम को ₹5000 और एसएसपी नैनीताल ने ₹2500 के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की। पुलिस अब निखिल जोशी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेने की कार्रवाई करने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Haldwani news: कोल्डड्रिंक लेने दुकान गया था 10 वर्षीय अमित, मिट्टी के नीचे मिला शव
ये था पूरा मामला
गौरतलब हो कि मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली के अमौर गांव के रहने वाले खूबकरन मौर्या वर्तमान में अपने परिवार सहित हल्द्वानी के पश्चिमी खेड़ा गौलापार में रहते है। बीते सोमवार 4 अगस्त को लापता हुए उनके 10 वर्षीय बेटे अमित मौर्या का क्षत विक्षत शव एक बगीचे में बीते मंगलवार को बरामद हुआ था। इस नृशंस हत्याकांड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अमित का धड़ तो बगीचे में दफ़नाया गया था परंतु उसका सिर और दायां हाथ गायब था। जिस कारण परिजनों ने नरबलि की आंशका जताई थी। इस नृशंस हत्याकांड से पूरे शहर में हड़कंप मच गया था और परिजनों के साथ ही स्थानीय लोग न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे।
यह भी पढ़ें- Harminder singh army Martyr punjab: आपरेशन अखल में पंजाब के हरमिंदर सिंह शहीद
