nainital zila panchayat president election 5 kidnapped member dikar mewari video viral: आखिर मिल ही गए दो दिनों से गायब जिला पंचायत सदस्य, वीडियो जारी कर बोले घर वाले ना हो परेशान अपनी मर्जी से गए है घूमने…
nainital zila panchayat president election 5 kidnapped member dikar mewari video viral: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से सामने आ रही है। जहां बीते गुरुवार 14 अगस्त से चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के हाईवोल्टेज ड्रामा में अब अचानक एक गजब का ट्वीस्ट आ गया है। जी हां… जिन गायब हुए जिला पंचायत सदस्यों के कारण ये हो हल्ला हो रहा था उन्होंने खुद वीडियो जारी कर न केवल अपनी मर्जी से घूमने जाने की बात कही है बल्कि ये भी बताया है कि उनके अपहरण की खबर पूर्णतया गलत है।
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया था अपहरण का आरोप, हाईकोर्ट का भी किया था रूख…
आपको बता दें कि नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में बीते 14 अगस्त को चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश, खटीमा विधायक भुवन कापड़ी आदि ने न केवल भाजपा पर उनके 5 जिला पंचायत सदस्यों को अगवा करने का आरोप लगाया जा बल्कि फेसबुक पर लाइव आकर सारा घटनाक्रम जनता के समक्ष रखा था। यह भी पढ़ें- Nainital zila panchayat president: हाईकोर्ट ने दिए गायब सदस्यों को ढूंढने के आदेश
यहां तक की ककोड़ से जिला पंचायत सदस्य डीकर मेवाड़ी को घसीटते हुए ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। अब उन्हीं डिकर मेवाड़ी ने गायब पांचों सदस्यों की ओर से वीडियो जारी कर बताया है कि वे पांचों अपनी मर्जी से घूमने निकले हैं और उनके अपहरण की खबर गलत है। बताते चलें कि कांग्रेस ने इस प्रकरण पर हाईकोर्ट का भी रूख किया था। जिस पर हाईकोर्ट ने डीएम, एसएसपी को कड़ी फटकार लगाई थी और जिलाधिकारी के सुझाव पर दुबारा मतदान का आदेश दिया था। यह भी पढ़ें- Nainital zila panchayat election: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव सदस्यों के अपहरण का आरोप