UTTARAKHAND NEWS
टिहरी का साहिल बिष्ट नौकरी करने गया था अंबाला कर दी हत्या |Sahil Bisht Hotelier|
By
hotelier sahil Bisht banganga tehri garhwal murder case Ambala Haryana: टिहरी गढ़वाल का साहिल बिष्ट अंबाला में करता था होटल की नौकरी, ड्यूटी से लौटते समय हत्या, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
hotelier sahil Bisht banganga tehri garhwal murder case Ambala Haryana: उत्तराखण्ड के अधिकांश युवा होटल क्षेत्र में कार्यरत हैं। पहाड़ में रोजगार ना होने से दूसरे राज्यों देशों में नौकरी करने को मजबूर होटलियर युवाओं के साथ आए दिन दुखद हादसे होते रहते हैं। जो न केवल समाज को झकझोर कर रख देते हैं बल्कि हमारी सरकारों के विकसित उत्तराखण्ड के दावों पर भी करारा तमाचा मारते हैं। समूचे उत्तराखण्ड के लिए ऐसी ही दुखद हृदयविदारक एवं निंदनीय खबर आज हरियाणा के अंबाला से सामने आ रही है। जहां पहाड़ से होटल में नौकरी करने गए एक युवक की ड्यूटी से लौटते वक्त निर्मम हत्या कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान 30 वर्षीय साहिल बिष्ट के रूप में हुई है। वह मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले का रहने वाला था।
घर के इकलौते कमाऊ सदस्य की मौत से जहां उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वहीं जिगर के टुकड़े को खोने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया है कि बीते रोज उसका अंतिम संस्कार तो हरिद्वार में कर दिया गया है परंतु शोकाकुल परिजनों को न्याय कब मिलता है ये अंबाला पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बनाए जाने वाले दबाव पर ही निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: देहरादून होटल में काम करने वाले मदन की गई जिंदगी क्षेत्र में मचा हड़कंप…
घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था साहिल, पिता की तबीयत लंबे समय से रहती है खराब… Hotelier Sahil Bisht balganga tehri garhwal
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के बालगंगा तहसील के बासर पट्टी क्षेत्र के तिसरियाड़ा गांव निवासी साहिल बिष्ट एक बेहद गरीब घर से ताल्लुक रखता था। उसके पिता देवराज सिंह बिष्ट लंबे समय से किसी बिमारी से जूझ रहे हैं। परिवार की इन विषम परिस्थितियों से उभरने हेतु साहिल ने पहाड़ से बाहर जाकर नौकरी करने का फैसला किया और चले गया घर से कोशों दूर अंबाला। जहां बीते दो वर्ष से वह शहजादपुर हाईवे के एक ढाबे में नौकरी कर रहा था। नौकरी की आमदनी से न केवल उसका खर्चा चल रहा था बल्कि घर की गुजर-बसर भी अच्छी तरह से हो रही थी लेकिन बीते बुधवार को उसके साथ एक दर्दनाक हादसा घटित हो गया।
बताया गया है कि साहिल, बुधवार देर रात 11 बजे की अपनी शिफ्ट खत्म करके जैसे ही अपने कमरे की ओर जा रहा था तभी ढाबे से महज 200 मीटर की दूरी पर ही चार बदमाशों ने उसे घेर लिया और छीनाझपटी का प्रयास करते हुए उसके सीने पर चाकू से हमला कर दिया। जान बचाने के लिए खून से लथपथ साहिल दुबारा ढाबे की ओर भागा और अपने सहकर्मियों और ढाबे के कोषाध्यक्ष पंकज से चंद सेकेंड बात करने के बाद ही बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से नौकरी करने गया होटल में ड्यूटी के दौरान गई जिंदगी परिजनों में मचा कोहराम
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का सीसीटीवी फुटेज, पीड़ित पिता ने मुख्यमंत्री धामी को लिखा पत्र….
खून से लथपथ साहिल के एकाएक बेहोश हो जाने से उसके साथ काम करने वाले ढाबे के स्टाफ में हड़कंप मच गया। कोषाध्यक्ष पंकज ने अपने बाकी स्टाफ की मदद से आनन-फानन में उसे कार के जरिये शहजादपुर सीएचसी पहुंचाया जहां उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया जहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अब इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें खून से लथपथ साहिल को कार में रखते हुए दिखाया जा रहा है। सहकर्मियों के अनुसार साहिल ढाबे में तंदूर पर काम करता था।
इस संबंध में शहजादपुर के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि साहिल की हत्या लूट के इरादे से की गई है। दो बाइकों में सवार चार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपियों का ठोस सुराग लग सके। पीड़ित परिजनों ने उत्तराखण्ड सरकार से भी न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। जिसके लिए मृतक के पिता देवराज ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखा है। अब यह देखने वाली बात होगी कि साहिल को न्याय कब मिलता है या उसके परिजनों की सिसकारियां भी अन्य मामलों की तरह केवल फाइलों में कैद होकर रह जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से दिल्ली होटल में काम करने गए युवक की करंट लगने से मौत, होटल स्वामी पर आरोप
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
