okhalkanda sarpanch champa pokharia died fell into river due to landslide bolder nainital news today: पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर नदी में गिरी सरपंच, मौके पर ही मौत, मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया…
okhalkanda sarpanch champa pokharia died fell into river due to landslide bolder nainital news today राज्य के नैनीताल जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मल्ली पोखरी के चकसैदुला में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब बीते सोमवार को पहाड़ी से एक पत्थर गांव की महिला सरपंच पर गिर गया। जिससे वह असंतुलित होकर नदी में गिर गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि घटना के समय महिला सरपंच मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण नदी में पहुंचे और बताया कि पत्थर गिरने से महिला सरपंच के सिर में गहरी चोट लगी थी, संभवतः यही उनकी दर्दनाक मौत का कारण भी रहा होगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
ओखलकांडा ब्लॉक में मल्ली पोखरी के चकसैदुला में चारा काटते समय हुआ हादसा
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखंड के मल्ली पोखरी ग्राम पंचायत के चकसैदुला गांव निवासी 25 वर्षीय चंपा देवी पत्नी दिनेश पोखरिया, रोज की तरह बीते सोमवार को जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। बताया गया है कि चारा काटते समय पहाड़ी से एक पत्थर अचानक चंपा के ऊपर गिरा तो वह असंतुलित होकर नदी में जा गिरी। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चंपा के मधुर व्यवहार को देखते हुए उसे गांव का सरपंच बनाया गया था। मृतका के दो बेटे हैं। उनके पति खेतीबाड़ी कर परिवार की गुजर बसर करते हैं।
सरपंच की असामयिक मौत से जहां उसके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे गांव में भी सन्नाटा छाया हुआ है और दो मासूम बेटों के सिर से मां का साया भी उठ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है ताकि गरीब परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके। यह भी पढ़ें- Kiccha news today: किच्छा में ग्राम प्रधान के भतीजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या