Connect with us
champa pokharia Okhalkanda sarpanch died nainital
फोटो सोशल मीडिया champa pokharia Okhalkanda sarpanch died nainital

UTTARAKHAND NEWS

Okhalkanda Nainital news: बोल्डर की चपेट में आने से सरपंच गिरी नदी में मौके पर ही गई जिंदगी

okhalkanda sarpanch champa pokharia died fell into river due to landslide bolder nainital news today: पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर नदी में गिरी सरपंच, मौके पर ही मौत, मासूम बच्चों के सिर से उठा मां का साया…

okhalkanda sarpanch champa pokharia died fell into river due to landslide bolder nainital news today‌ राज्य के नैनीताल जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां ओखलकांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मल्ली पोखरी के चकसैदुला में उस समय दर्दनाक हादसा हो गया जब बीते सोमवार को पहाड़ी से एक पत्थर गांव की महिला सरपंच पर गिर गया। जिससे वह असंतुलित होकर नदी में गिर गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि घटना के समय महिला सरपंच मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल ग‌ई थी।

घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण नदी में पहुंचे और बताया कि पत्थर गिरने से महिला सरपंच के सिर में गहरी चोट लगी थी, संभवतः यही उनकी दर्दनाक मौत का कारण भी रहा होगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

यह भी पढ़ें- Haldwani scooty accident: हल्द्वानी में BDC सदस्य के पति की स्कूटी हादसे में ग‌ई जिंदगी

ओखलकांडा ब्लॉक में मल्ली पोखरी के चकसैदुला में चारा काटते समय हुआ हादसा

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखंड के मल्ली पोखरी ग्राम पंचायत के चकसैदुला गांव निवासी 25 वर्षीय चंपा देवी पत्नी दिनेश पोखरिया, रोज की तरह बीते सोमवार को जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गई थी। बताया गया है कि चारा काटते समय पहाड़ी से एक पत्थर अचानक चंपा के ऊपर गिरा तो वह असंतुलित होकर नदी में जा गिरी। इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चंपा के मधुर व्यवहार को देखते हुए उसे गांव का सरपंच बनाया गया था। मृतका के दो बेटे हैं। उनके पति खेतीबाड़ी कर परिवार की गुजर बसर करते हैं।

सरपंच की असामयिक मौत से जहां उसके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे गांव में भी सन्नाटा छाया हुआ है और दो मासूम बेटों के सिर से मां का साया भी उठ गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है ताकि गरीब परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके।
यह भी पढ़ें- Kiccha news today: किच्छा में ग्राम प्रधान के भतीजे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!