nainital local public holiday 15 sept school office closed today: नैनीताल में 15 सितम्बर को रहेगा अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल कार्यालय….
nainital local public holiday 15 sept school office closed today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां जिलाधिकारी वंदना ने जिले के अधीनस्थ सभी सरकारी अर्धसरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में आगामी 15 सितम्बर को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जिलाधिकारी कार्यालय की से यह अवकाश श्राद्ध पक्ष की अष्टमी तिथि (अनवष्टका) हेतु घोषित किया गया है। इस दिन सभी शासकीय/अर्द्धशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान और विद्यालय बंद रहेंगे। हालांकि, बैंक और कोषागार सामान्य रूप से खुले रहेंगे। आपको बता दें कि जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से यह निर्णय मैन्युअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर्स 1881 , पैरा 247 के अंतर्गत लिया गया है, जिसके तहत जिलाधिकारी को एक वर्ष में तीन स्थानीय अवकाश घोषित करने का अधिकार होता है।
यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal: श्रीनगर में टेलर सिलाई के बहाने नंबर लेकर महिलाओं को रात में करता था परेशान
जिलाधिकारी ने पहले घोषित किया था 15 मार्च को होली का अवकाश, उत्तराखण्ड शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण अब घोषित किया नया स्थानीय अवकाश
इस संबंध में जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा बताया गया है कि पूर्व में होली के अवसर पर 15 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। परंतु बाद में उत्तराखण्ड शासन द्वारा भी होली टीका हेतु समुचे प्रदेश में 15 मार्च को सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था। जिसके क्रम में जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा पूर्व में जारी स्थानीय अवकाश के आदेश में संशोधन करते हुए सोमवार 15 सितम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand holi holiday: उत्तराखण्ड में होली का एक और अवकाश घोषित 4 दिन बंद रहेंगे आफिस