student shot teacher guru nanak school kashipur udham Singh Nagar news today: बच्चों की आपराधिक प्रवृत्ति पर ध्यान देना जरूरी, काशीपुर में पिटाई से आहत छात्र ने शिक्षक को मारी गोली
student shot teacher guru nanak school kashipur udham Singh Nagar news today: उत्तराखण्ड की आपराधिक राजधानी के नाम से मशहूर हो चुके राज्य के ऊधम सिंह नगर जिले से एक बेहद दुखद और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। जहां एक छात्र ने अपने शिक्षक की गोली मार दी है। उत्तराखण्ड जैसे शांत प्रदेश में यह चौंकाने वाली वारदात इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है कि आज हम किस मुहाने पर खड़े हैं। बताया गया है कि यह संगीन मामला काशीपुर शहर के कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरू नानक स्कूल का है। जहां कार्यरत शिक्षक गगन सिंह कोहली को उनके ही एक छात्र ने गोली मार दी।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक आरोपित छात्र ने शिक्षक द्वारा उसकी पिटाई के कारण इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित छात्र सोमवार को शिक्षक की पिटाई से आहत था इसी कारण उसने बदला लेने की नियत से शिक्षक पर फायरिंग कर दी। घायल शिक्षक को शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां आपरेशन के बाद उनके कंधे से गोली निकाल ली गई है। स्कूल में गोली चलने की इस घटना से जहां पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है वहीं छात्र द्वारा शिक्षक को गोली मारने की खबर भी चारों ओर चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। यह भी पढ़ें- Pauri Garhwal: श्रीनगर में टेलर सिलाई के बहाने नंबर लेकर महिलाओं को रात में करता था परेशान
भौतिक विज्ञान की क्लास में हुई घटना, तमंचा टिफिन में छुपाकर लाया था आरोपी छात्र…
बताया गया है कि बुधवार को जब शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली भौतिक विज्ञान की क्लास ले रहे थें। उसी दौरान इंटरवल के बाद की घंटी बजी, जिससे वह अपनी क्लास खत्म कर क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकालकर उन पर गोली चला दी। बताया गया है कि उस वक्त क्लाश में 35 छात्र थे। घटना से सभी में हड़कंप मच गया। डर के मारे कुछ छात्र टेबल के नीचे जा छुपे। घटना के बाद आरोपी छात्र भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की तरफ से नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज करा लिया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी छात्र ने बताया कि वह तमंचा घर से लंच बॉक्स में रखकर स्कूल लाया था। शिक्षक द्वारा सोमवार को की गई उसकी पिटाई से क्षुब्द होकर शिक्षक को सबक सिखाने के लिए उसने बीते मंगलवार शाम ही तमंचा घर की एक अलमारी से अपने बस्ते में रख लिया था। उसे इस बात का कोई मलाल नहीं है। टीचिंग स्टाफ का कहना है कि आरोपी छात्र के पिता खेती-किसानी करते हैं। वह अपने परिवार में दो बहनों व एक भाई में सबसे छोटा है।