Connect with us
uttarakhand gram pradhan sapath grahan samaroh
सांकेतिक फोटो Uttarakhand Gram Pradhan Sapath Grahan

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand panchayat News: उत्तराखण्ड प्रधान BDC जिला पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम

uttarakhand gram pradhan sapath grahan samaroh: उत्तराखण्ड शासन ने जारी किया आदेश, शपथ ग्रहण होते ही बनेगी गांव की सरकार, अगले दिन पहली बैठक भी होगी आयोजित

uttarakhand gram pradhan sapath grahan samaroh इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड शासन ने नवनिर्वाचित त्रिस्तरीय पंचायत सदस्यों की शपथ की तारीख घोषित कर दी है। इतना ही नहीं शपथ ग्रहण के बाद पहली बैठक हेतु भी तिथि का निर्धारण किया गया है। इस संबंध में सचिव उत्तराखण्ड शासन, चंद्रेश कुमार द्वारा सभी 12 जिलों (हरिद्वार को छोड़कर) के जिलाधिकारियों को आदेश भी प्रेषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Rudraprayag ration card news: रूद्रप्रयाग में 1840 राशन कार्ड निरस्त होगी वसूली

शपथ ग्रहण कार्यक्रम 27 अगस्त से होगा शुरू, 1 सितम्बर तक शपथ लेंगे जनप्रतिनिधि 

इस संबंध में शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक ग्राम पंचायतों से लेकर जिला पंचायत तक सभी स्तरों के प्रतिनिधियों को उनके पदभार ग्रहण के साथ ही पहली बैठक आयोजित करनी होगी। शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है।
1. ग्राम पंचायत के सदस्य और प्रधान: 27 अगस्त 2025 को शपथ ग्रहण करेंगे, जबकि पहली बैठक 28 अगस्त को होगी।
2. क्षेत्र पंचायत (कनिष्ठ उप प्रमुख, ज्येष्ठ उप प्रमुख एवं प्रमुख) का शपथ ग्रहण 29 अगस्त को होगा और पहली बैठक 30 अगस्त को बुलाई जाएगी।
3. जिला पंचायत (सदस्य, उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष): शपथ ग्रहण की तारीख 1 सितंबर 2025 तय की गई है और पहली बैठक 2 सितंबर को होगी।
यह भी पढ़ें- Mobile call screen Change: मोबाइल कॉल स्क्रीन क्यों बदली? जानिए बड़ा कारण..

गौरतलब हो कि उत्तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव बीते जुलाई माह में 2 चरणों में संपन्न हुए थे। जिसके बाद 31 जुलाई को मतगणना के उपरांत परिणाम घोषित किया गया था। एवं ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष आदि के लिए चयन प्रक्रिया बीते 14 अगस्त को संपन्न हुई थी।

यह भी पढ़ें- बिग बेक्रिग: बंद हुआ dream11, यूजर्स ऐप से निकाल लें पैसे MY11 Circle MPL रमी लूडो पर भी असर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!