Connect with us
Tharali cloudburst chamoli cloud burst badal fta news today
फोटो सोशल मीडिया Tharali cloudburst chamoli today

UTTARAKHAND NEWS

Chamoli Tharali Cloudburst: चमोली के थराली में फट गया बादल हुई भारी तबाही

Tharali cloudburst chamoli cloud burst badal fta news today: चमोली के थराली तहसील क्षेत्र में आधी रात को बरसा कहर, भारी नुकसान , अब तक 2 के लापता होने की खबर…

Tharali cloudburst chamoli cloud burst badal fta news today: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां थराली तहसील क्षेत्र में बीते शुक्रवार आधी रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बताया गया है कि बादल फटने से एसडीएम आवास और तहसील परिसर के साथ ही कई घरों में मलबा घुस गया। एक युवती के भी मलबे में दबे होने की सूचना मिल‌ रही है। इसके अतिरिक्त सागवाड़ा गांव में भी एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि थराली तहसील क्षेत्रांतर्गत 3 जगह बादल फटने की घटना हुई है। जिससे पिंडर और प्राणमती नदियों का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ गया है और आसपास के क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। घटना के बाद से पुलिस-प्रशासन की टीमें बचाव एवं राहत कार्यों में जुटी है। एहतियाती तौर पर चमोली जिला प्रशासन ने थराली तहसील के 12वीं तक के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार को एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand school closed today: 2 जिलों में शनिवार 23 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल

थराली तहसील मुख्यालय के आसपास हुई घटना, क‌ई दुकानें गाडियां भी बही…

इस संबंध में अभी तक जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, बादल फटने की ये घटना देर रात करीब एक बजे हुई। इस दौरान थराली कस्बे में भारी वर्षा के बीच बादल फटा। इससे सड़कें दरिया बन गई और नदी-नालों के तेज बहाव के साथ आया पानी और मलबा कई आवासीय भवनों में घुस गया। मलबे ने थराली तहसील परिसर को भी अपने चपेट में ले लिया।

तहसील परिसर में खड़े क‌ई वाहन जहां इस जलप्रलय की आगोश में समां गए वहीं कस्बे के पास स्थित सागवाड़ा गांव में एक युवती मलबे में दब गई, इसी गांव कै एक युवक के भी लापता होने की सूचना मिल रही है। आधी रात को हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आधी नींद में ही लोग चीखते-चिल्लाते हुए अपने घरों से बाहर निकलकर इधर-उधर भागने लगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand panchayat News: उत्तराखण्ड प्रधान BDC जिला पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि बादल फटने से तहसील मुख्यालय थराली बाज़ार केदारबगढ़, राडिबगढ़, चेपड़ों में भारी नुकसान हुआ है। इस घटना में थराली बाजार से करीब 30-40 किलोमीटर पहले स्थित क‌ई दुकानों के बहने की भी खबर है। क‌ई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में ब्लॉक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तीन जगह बादल फटने की घटना हुई है। इतना ही नहीं नगर पंचायत थराली अध्यक्ष सुनीता रावत के आवास के पास भी 10 से 12 फीट मलबा भर गया है।
यह भी पढ़ें- Mobile call screen Change: मोबाइल कॉल स्क्रीन क्यों बदली? जानिए बड़ा कारण..

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!