student gave bazpur School Bomb threat due to cancel exam udham Singh Nagar news today: परीक्षा से बचने के लिए 11वीं के छात्र ने स्कूल को बम से उडाने की दी धमकी, स्कूल प्रशासन में मचा हड़कंप…
student gave bazpur School Bomb threat due to cancel exam udham Singh Nagar news today: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर परीक्षा से बचने के लिए स्कूल की छुट्टी करने के उद्देश्य से एक छात्र ने अपने ही स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी जिसका मेल उसने स्कूल की ईमेल आईडी पर भेजा । मेल पढ़ते ही स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया वहीं जांच पड़ताल में पुलिस की टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के एक स्कूल में बीते 21 अगस्त की रात को करीब 10:30 बजे के बीच ईमेल आईडी पर एक मेल प्राप्त हुआ जिसमें स्कूल को इस हफ्ते बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद वही धमकी इंस्टाग्राम आईडी के जरिए भी स्कूल को दी गई। धमकी मिलने के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया जिन्होंने स्कूल की जांच पड़ताल के लिए पुलिस प्रशासन की टीम को बुलाया। यह भी पढ़ें- Uttarkashi mori accident news: मोरी में भयावह कार हादसा सरकारी स्कूल कर्मचारी की गई जिंदगी
11 वीं कक्षा में पढ़ता है धमकी देने वाला छात्र, पढ़ाई नहीं की थी तो परीक्षा रोकने के लिए रची कहानी…
सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम डॉग और बम स्क्वॉड के साथ स्कूल पहुंची जहां पर उन्होंने तलाशी ली लेकिन स्कूल में किसी भी तरह की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। हालांकि जब मामले की पूरी जांच पड़ताल की गई तो जांच में खुलासा हुआ कि स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि स्कूल का ही छात्र था।
दरअसल स्कूल में एग्जाम चल रहे हैं और बच्चे ने पढ़ाई नहीं की थी जिसके कारण उसने स्कूल की छुट्टी कराने के उद्देश्य से इस तरह की शर्मनाक हरकत की। स्कूल प्रबंधन की तरफ से थाने में तहरीर दी गई है जिसमें बताया गया है की धमकी देने वाला छात्र 11वीं कक्षा में पढ़ता है जो कॉमर्स का स्टूडेंट है। स्कूल प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी हरकत करने वालों को बख्शा नही जाएगा । वहीं आरोपी छात्र को पुलिस को सौंपा गया है । यह भी पढ़ें- Mobile call screen Change: मोबाइल कॉल स्क्रीन क्यों बदली? जानिए बड़ा कारण..