Connect with us
MBPG College student NCC cadet meenu Maurya died eating momo haldwani news today
सांकेतिक फोटो Haldwani Momo Meenu Maurya

UTTARAKHAND NEWS

Haldwani news: हल्द्वानी में मोमो खाने से गई MBPG कालेज की छात्रा मीनू की जिंदगी?

MBPG College student NCC cadet meenu Maurya died eating momo haldwani news today: एकाएक बिगड़ी छात्रा की तबीयत, सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ दिया दम….

MBPG College student NCC cadet meenu Maurya died eating momo haldwani news today: उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है जहां हल्द्वानी की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में जिंदगी चली गई। मृतका के परिजनों द्वारा मोमो खाने से उसकी मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा परंतु घर की लाडली बेटी की मौत से जहां उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं यह खबर समूचे क्षेत्र में भी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है कि क्या मोमो खाने से किसी की जिंदगी भी जा सकती है।

यह भी पढ़ें- Haldwani bus scooty accident: हल्द्वानी इंटरव्यू देने आए युवक की स्कूटी हादसे में ग‌ई जिंदगी

रास्ते में मोमो खाकर घर लौटी थी मीना, कुछ ही देर बाद करने लगी उल्टियां…

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के जवाहर ज्योति दमुवादूंगा निवासी भूपराम मौर्या की 19 वर्षीय बेटी मीनू मौर्या एमबीपीजी कॉलेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा थी। वह एक एनसीसी कैडेट भी थी। बताया गया है कि बीते शुक्रवार को वह सुबह 6 बजे अपने घर से एनसीसी की ट्रेनिंग लेने कालेज ग‌ई थी। दोपहर करीब ढाई बजे वह ट्रेनिंग खत्म करने के पश्चात अपने घर वापस लौटी।

परिजनों का कहना है कि लौटते समय वह अपने साथ चाउमीन भी लेकर आई थी और उसने बताया कि वह रास्ते में मोमो खाकर आई है। घर लौटने के कुछ ही समय बाद वह एकाएक उल्टी करने लगी और उसने पेट में जलन होने की शिकायत की। जिस पर परिजन उसे, घर के पास ही स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां से डाक्टर ने उसे दवाई देने के बाद घर भेज दिया।

यह भी पढ़ें- Bazpur School Bomb Threat: बाजपुर स्कूल बम की धमकी परीक्षा से बचने को छात्र का कारनामा

अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी सबकी निगाहें सामने आएगी सारी सच्चाई….

बताया जा रहा है कि दवाई खाने के बाद भी उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। जिस पर देर शाम परिजनों ने उसे सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया। जहां बीते शनिवार को उपचार के दौरान उसने दम तोड दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मीनू के परिजनों द्वारा मोमो खाने से मौत होने की बात कही जा रही है लेकिन वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चल सकेगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें– Jainti almora lamgara news: लमगड़ा में छात्र की साइकिल से स्कूल जाते वक्त चली गई जिंदगी

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!