Uttarakhand news: kathgodam depot roadways bus accident bilaspur bike rider youth died: काठगोदाम से दिल्ली जा रही थी रोडवेज बस, बिलासपुर में हो गया हादसा….
Uttarakhand news: kathgodam depot roadways bus accident bilaspur bike rider youth died: उत्तर प्रदेश बार्डर पर काठगोदाम डिपो की एक उत्तराखण्ड रोडवेज बस हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा ऊधम सिंह नगर जिले के रूद्रपुर तहसील क्षेत्र से लगे बिलासपुर में उस समय घटित हुआ जब काठगोदाम डिपो की एक सीएनजी बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में जहां बाइक सवार युवक की मौत हो गई वहीं उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची यूपी पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
रूद्रपुर जा रहे बाइक सवार युवक की चली गई जिंदगी, पत्नी घायल
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड रोडवेज के काठगोदाम डिपो से जुड़ी एक अनुबंधित सीएनजी बस, 25 सवारियों को लेकर हल्द्वानी से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बताया गया है कि जैसे ही यह बस रूद्रपुर से आगे उत्तर प्रदेश में स्थित रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र में इंद्रपुर गांव के पास पहुंची तो सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई। जिससे दुर्घटनाग्रस्त बाइक में सवार दंपती बस की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां युवक ने दम तोड दिया। जबकि उसकी पत्नी की नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मृतक युवक की पहचान अशोक नगर मानपुर ओझा बिलासपुर निवासी अभिलाष मंडल के रूप में हुई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बाइक सवार दंपती बिलासपुर से रुद्रपुर को जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बिलासपुर पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में लेकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बस में सवार सभी 25 यात्रियों को दूसरे वाहन की व्यवस्था कर गंतव्य की ओर भेज दिया है। यह भी पढ़ें- Haldwani bus scooty accident: हल्द्वानी इंटरव्यू देने आए युवक की स्कूटी हादसे में गई जिंदगी