Teacher protest against direct recruitment principal bharti raipur dehradun: रायपुर विकासखण्ड में कार्यरत शिक्षकों ने खंड शिक्षा कार्यालय में दिया धरना, प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के विरोध में किया प्रदर्शन…
Teacher protest against direct recruitment principal bharti raipur dehradun: राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड ब्लॉक रायपुर कार्यकारिणी ने अपनी मांगों को लेकर खंड शिक्षा कार्यालय रायपुर में बीते सोमवार को एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया। धरना सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम को 3:00 बजे तक चला जिसमें शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर वक्ताओं ने अपनी अपनी बात रखी। मुख्य मांगों में प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति, सभी स्तरों पर पदोन्नतियां एवं स्थानांतरण, विभिन्न प्रकार की वेतन विसंगतियां, समायोजित शिक्षकों को प्रोन्नत वेतनमान देना एवं अपनी अन्य 35 लंबित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रधानाचार्य 100% पदोन्नति का पद है इसलिए प्रधानाचार्य पदों पर शत प्रतिशत पदोन्नति होनी चाहिए। विभिन्न स्तर पर पदोन्नतियां रुकी हुई है विभिन्न स्तर पर पदोन्नतियां रुकी हुई है। उन पदोन्नतियों को तुरंत करें स्थानांतरण तुरंत हो इसके अलावा वेतन विसंगतियों को तुरंत दूर किया जाए तथा समायोजित साथियों को प्रोन्नत वेतनमान का लाभ दिया जाए।
यह भी पढ़े :देहरादून: आई- मेरिट का देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (DBUU) से हुआ अहम करार
खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गॉड को सौंपा ज्ञापन
धरना प्रदर्शन रायपुर ब्लॉक के अध्यक्ष राकेश रौथाण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस धरने में ब्लॉक अध्यक्ष रायपुर राकेश रौथाण, ब्लॉक मंत्री रायपुर शांति प्रसाद भट्ट, प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान, प्रांतीय महामंत्री रमेश पैन्यूली, गढ़वाल मंडल मंत्री हेमंत पैन्यूली, जनपद देहरादून के जनपद अध्यक्ष कुलदीप कंडारी, पूर्व अध्यक्ष सुभाष झल्डियाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष रायपुर राकेश टम्टा, ब्लॉक संयुक्त मंत्री यतेन्द्र नेगी, ब्लॉक संयुक्त मंत्री महिला सुमन हटवालम, ब्लॉक कोषाध्यक्ष बंशीधर नैनवाल, ब्लॉक महिला उपाध्यक्ष गायत्री सहगल, ब्लॉक मीडिया प्रभारी पिंकी पवार,जनपद सयुक्त मंत्री राजेश गैरोला, जिला प्रवक्ता भास्कर रावत, वरिष्ठ प्रवक्ता प्रदीप चौधरी, संगठन मंत्री देवेंद्र सगाई, प्रांतीय मीडिया प्रभारी प्रणय बहुगुणा, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य जगदीश चौहान, राकेश काला के अतिरिक्त रायपुर ब्लॉक के 400 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओ ने धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
अंत में ब्लॉक रायपुर के अध्ययन राकेश रौथाण जी एवं ब्लॉक मंत्री रायपुर शांति प्रसाद ने खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता गॉड को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपकर धरना प्रदर्शन को समाप्त किया।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।