Connect with us
BDC zila panchayat member sapath stay by district court tehri garhwal
सांकेतिक फोटो Tehri BDC zila panchayat court stay

UTTARAKHAND NEWS

Tehri Garhwal BDC zila panchayat: टिहरी कोर्ट ने रोकी क्षेत्र जिला पंचायत सदस्यों की शपथ

BDC zila panchayat member sapath stay by district court tehri garhwal : चिलेडी ज़िंप बिच्छू क्षेत्र पंचायत सदस्य के शपथ ग्रहण पर रोक, जाने क्या है पूरा मामला..

BDC zila panchayat member sapath stay by district court tehri garhwal : उत्तराखंड के टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर चिलेडी वार्ड से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य और जौनपुर ब्लाक में बिच्छू क्षेत्र पंचायत वार्ड से निर्वाचित एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के शपथ ग्रहण पर रोक लगा दी गई है। दरअसल इन दोनों निर्वाचित सदस्यों के नाम दो जगह की मतदाता सूची में पाया गया जिसके कारण न्यायालय ने यह आदेश जारी किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पंचायत चुनाव प्रणाली पर टिहरी के मनोज कोठियाल ने राज्यपाल को प्रेषित किया सुझाव पत्र

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के चिलेडी जिला पंचायत सीट से उम्मीदवार रहे कमलेश सिंह ने जिला जज की अदालत में याचिका दायर की ।जिसमे कमलेश ने बताया कि चिलेडी जिला पंचायत वार्ड 34 से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंहअसवाल का नाम ग्राम पंचायत मालगढि ब्लॉक कीर्तिनगर के पंचायत निर्वाचन नामावली के मतदाता क्रम संख्या 53 और इसके अतिरिक्त स्थानीय नगर निर्वाचक नामावली 2024 नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती ढलवाला टिहरी गढ़वाल में दर्ज है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: पंचायत चुनाव में वे लोग ना आजमाएं किस्मत जो हो चुके निकाय चुनाव में बाहर

मतदाता सूची में दो जगह नाम होना पड़ा भारी उम्मीदवारों के शपथ ग्रहण पर लगी रोक

वही टिहरी गढ़वाल के वार्ड संख्या 11 उपरी ढालवाला के मतदाता क्रमांक 3187 मे जिससे जिला पंचायत सदस्य वार्ड 34 चिलेडी के शपथ ग्रहण पर 11 सितंबर तक रोक लगा दी गई है।इसी क्रम में दो जगह नाम दर्ज होने पर जौनपुर ब्लाक के बिच्छू क्षेत्र पंचायत सदस्य के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की बात कही गई है।वादी प्रियंका के अधिवक्ता जय सिंह रावत ने बताया कि बिच्छू क्षेत्र पंचायत सीट से कल्पना देवी विजय घोषित की गई है जिनका नाम 347 ग्राम पंचायत वार्ड 4 के अलावा स्थानीय नगर निकाय निर्वाचक नामावली नगर पालिका परिषद मसूरी वार्ड संख्या 11 इंदिरा कॉलोनी 1804 मे भी दर्ज है ऐसे मे उनके शपथ ग्रहण पर भी 11 सितंबर तक रोक लगाई गई है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में गजब मोड़ अपनी मर्जी से घूमने गए हैं गायब 5 सदस्य

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!