Uttarakhand Preeti Negi Suraj and Deepika selected for Japan Learnet institute of skills: निजी संस्था लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स लंबे समय से स्किल्स डेवलेपमेंट के क्षेत्र में कर रहा है कार्य
Uttarakhand Preeti Negi Suraj and Deepika selected for Japan Learnet institute of skills: लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स निजी संस्था के सहयोग से TITP कार्यक्रम के अंतर्गत तीन और छात्र जापान का सफर तय करने जा रहे है। इन्हीं छात्र छात्राओं के सम्मान में निजी संस्था द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं के अभिभावक के साथ साथ गेस्ट ऑफ honour के रूप में अतिरिक्त सचिव श्री मनमोहन मैनाली जी और मैनकाइंड फार्मा के सीएसआर श्री अखिलेश डिमरी जी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand school closed tomorrow: उत्तराखण्ड 5 जिलों में सोमवार 1 सितम्बर को स्कूल बंद
जापान का सफर तय करने वाले छात्रों में टिहरी गढ़वाल से प्रीति नेगी,टिहरी गढ़वाल से ही सूरज,और नैनीताल से दीपिका शामिल है। चयनित छात्र छात्राओं ने इस दौरान निजी संस्था का धन्यवाद किया और संस्थान की प्रशंसा की। इस दौरान छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने संस्थान की प्रशंसा की और अपने बच्चों की मेहनत पर सुखद अनुभव प्राप्त किया।
दरअसल निजी संस्था लर्नेट इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल्स लंबे समय से स्किल्स डेवलेपमेंट के क्षेत्र में कार्य कर रहा है।संस्थान में वर्तमान समय में जीडीए,TITP कार्यक्रम और नर्सिंग के छात्रों के लिए जर्मन लैंग्वेज बेस्ड कार्यक्रम संचालित हो रहे है। इस दौरान निजी संस्था के रीजनल हेड रमेश पेटवाल, ऑपरेशनल हेड श्री अविनाश कुमार, ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के हेड उमाशंकर उनियाल,और नवनिर्वाचित नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष और लोकप्रिय युवा लेखक अंकित भट्ट जी उपस्थित रहे।