earthquake in kabul afghanistan today of 6 magnitude felt in delhi NCR also: काबुल से लेकर पाकिस्तान दिल्ली एनसीआर तक डोली धरती, अफगानिस्तान में भीषण तबाही….
देश-प्रदेश और विदेश में भी प्राकृतिक आपदाओं का कहर जारी है। उत्तराखण्ड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर ने जहां भारी बारिश और बादल फटने की घटनाओं से कोहराम मचा हुआ है वहीं आज सबसे बड़ी एवं दुखद खबर पड़ोसी देश अफगानिस्तान से सामने आ रही है जहां की धरती भूकंप के तेज झटकों से डोल उठी है। बताया गया है कि भूकंप के ये तेज झटके रविवार देर रात 12 बजकर 55 मिनट पर महसूस किए गए। इस घटना में अब तक 800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों की संख्या बढ़ने की भी पूरी आंशका जताई जा रही है। जबकि 2500 से अधिक लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है।
एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने बताया है कि इस भूकंप से 812 लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें- Delhi NCR Haryana bhukamp earthquake: दिल्ली हरियाणा में भूकंप के तेज झटके
दिल्ली एनसीआर में महसूस किए गए झटके, आधी नींद में घरों से बाहर दौड़े लोग…
रिक्टर स्केल पर 6 मैग्नीट्यूड की तीव्रता के इस भूकंप का असर पाकिस्तान से लेकर भारत तक भी देखने को मिला है। दिल्ली एनसीआर में भी भूकंप के ये तेज झटके महसूस किए गए हैं। झटके महसूस होने पर दिल्ली एनसीआर के लोग आधी नींद में ही अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। हालांकि अभी तक भारत में भूकंप के झटको से जन-धन की हानि होने की कोई अप्रिय समाचार सामने नहीं आए हैं। अफगानिस्तान में सोमवार सुबह भी 4 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं हालांकि इनकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3-4 मैग्नीट्यूड आंकी गई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand:चमोली में भूकंप के तेज झटकों से डोली धरती chamoli earthquake today
अफगानिस्तान में 2023 में भी आया था 6.3 तीव्रता का भूकंप, गई थी 4000 से अधिक लोगों की जान..
इस संबंध में अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार भूकंप जलालाबाद से 27 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 8 किलोमीटर की गहराई पर आया। हिंदुकुश पर्वतीय क्षेत्र में शामिल कुनार प्रांत के नूर गल, सावकी, वातपुर, मनोगी और चापा दारा जिलों में भूंकप ने भीषण तबाही मचाई है। कई इमारतें जमींदोज हो गई है। शासन प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। गहरी नींद में सोए लोग भी इसके मलबे में दफन हो गए हैं। आपको बता दें कि भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील अफगानिस्तान में अक्टूबर, 2023 में भी 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था। इस दौरान भूकंप में कम से कम 4,000 लोग मारे गए थे।

यह भी पढ़ें- Rudraprayag IAS Prateek jain: रूद्रप्रयाग DM प्रतीक जैन हर पल खड़े रहे आपदा पीड़ितों के साथ