cloudburst in naugaon Uttarkashi cloud burst update today 6 september: उत्तरकाशी के नौगांव नगर पंचायत क्षेत्र में फटा बादल, पहाड़ी से मलबे के साथ आया सैलाब….
cloudburst in naugaon Uttarkashi cloud burst update today 6 september: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखंड के उत्तरकाशी से जिले सामने आ रही है जहां नौगांव क्षेत्र में बादल फट गया है। जिससे क्षेत्र में भारी तबाही मची है। हालांकि अभी तक जन-धन की हानि की कोई अप्रिय समाचार नहीं है परन्तु घरों में मलबा घुसने के साथ ही कई वाहनों के बहने की सूचना सामने आ रही है।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी जिले के नगर पंचायत नौगांव में शनिवार शाम करीब 6 बजे बादल फटने से सौली खड्ड, नौगांव गदेरे व देवलसारी में गधेरा उफान पर आ गया है। देवलसारी गदेरे में एक मिक्चर मशीन के साथ कुछ दुपहिया वाहनों के बहने की भी जानकारी प्राप्त हो रही है। वहीं खतरे को देखते हुए कई लोगों ने अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं उत्तरकाशी जनपद के नौगांव बाजार के स्योरी फल पट्टी में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री ने जताया दुख, जिलाधिकारी को दिए युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाने के निर्देश
आपको बता दें कि एक आवासीय भवन गदेरे के मलबे में दब गया। आधा दर्जन से भी अधिक भवनों में पानी भर गया है। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग के साथ ही एसडीआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से वार्ता कर बचाव एवं राहत कार्य युद्धस्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं । यह भी पढ़ें- Tharali cloudburst chamoli: थराली सागवाड़ा गांव में फिर फटा बादल, मकान सड़क क्षतिग्रस्त