Siachen base camp glacier burst 3 agniveer soldier martyr laddakh avalanche Indian army jammu kashmir uttarakhand news today: बचाव एवं राहत कार्य जारी, पेट्रोलिंग करते समय हुआ हादसा, एक जवान अभी भी लापता
Siachen base camp glacier burst 3 agniveer soldier martyr laddakh avalanche Indian army jammu kashmir uttarakhand news today: समूचे देश के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर जम्मू-कश्मीर के लद्दाख से सामने आ रही है जहां सियाचिन में ग्लेशियर टूटने से भारतीय सेना के 3 जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि हिमस्खलन की घटना उस समय घटित हुई जब तीनों जवान पेट्रोलिंग कर रहे थे। शहीद जवानों में 2 अग्निवीर भी शामिल हैं। सेना का एक जवान अभी भी लापता बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही सेना की टुकड़ी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Kulgam encounter Prabhat Gaur: कुलगाम मुठभेड़ में JCO प्रभात गौड़ शहीद
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर बाद सियाचिन बेस कैंप के पास भारतीय सेना की महार रेजीमेंट के 5 जवान गश्त कर रहे थे। उसी दौरान हिमस्खलन होने से सभी बर्फ की चट्टान के नीचे दब गए। अभी तक 3 जवानों के शहीद होने की जानकारी सामने आई है जबकि एक कैप्टन को सेना की टुकड़ी ने बचा लिया है।
यह भी पढ़ें- Operation guddar narendra sindhu: कुलगाम मुठभेड़ में लांस नायक नरेंद्र सिंधु शहीद
शहीद जवानों की पहचान अग्निवीर डी राकेश, अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी और सिपाही एम कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सियाचिन में बलिदान देने वाले सैनिक मोहित कुमार उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। वहीं बलिदानी अग्निवीर डाभी राकेश देवाभाई गुजरात व अग्निवीर नीरज कुमार चौधरी झारखंड के रहने वाले हैं। सेना ने अपने अन्य जवानों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। सेना ने तीनों जवानों के पार्थिव शरीर बरामद कर लिए हैं। जबकि बर्फ के आगोश में दबे एक अन्य जवान की भी कोई खबर नहीं मिल पाई है।
यह भी पढ़ें- Nepal Gen-Z Protest: कौन है रेपर बालेन शाह जिन्हें अंतरिम PM बनाना चाहते हैं नेपाली युवा