Uttarakhand Dhami Cabinet meeting today decision latest updates 10 september 2025 breking news today: देहरादून सचिवालय में आयोजित बैठक में धामी कैबिनेट ने लिए कई अहम फैसले, यातायात पशुपालन योजना भी शामिल
Uttarakhand Dhami Cabinet meeting today decision latest updates 10 september 2025 breking news today उत्तराखण्ड के लिए इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देहरादून जिले से सामने आ रही है जहां बुधवार सुबह को सचिवालय में आयोजित हुई धामी कैबिनेट की बैठक अभी-अभी समाप्त हो गई है। धामी कैबिनेट ने अपनी इस बैठक में 5-6 प्रस्तावों पर मुहर लगाई है। जिसमें यातायात, पशुपालन से संबंधी प्रस्तावों काफी अहम क्योंकि इनका सीधा असर जनता पर पड़ेगा। बैठक के बाद डीजी सूचना बंशीधर तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- Nepal Gen-Z Protest: कौन है रेपर बालेन शाह जिन्हें अंतरिम PM बनाना चाहते हैं नेपाली युवा
आइए जानते हैं धामी कैबिनेट द्वारा लिए गए प्रमुख फैसले संक्षेप में….
1) देहरादून शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी इसके लिए देहरादून सिटी ट्रांसपोर्ट लिमिटेड का गठन किया जाएगा।
2) उच्च न्यायालय के अधिष्ठान कार्यालय में वरिष्ठ प्रमुख निजी सचिव और आशुलिपिक के 01 – 01 पद सृजित करने के प्रस्ताव पर लगाई कैबिनेट ने मुहर
3) उधम सिंह नगर जिले में जिला विकास प्राधिकरण को 9.918 है0 भूमि आवंटित करने का प्रस्ताव पास
4) पशुपालन विभाग के तहत कुकुट आहार सब्सिडी योजना को भी मिली मंजूरी, इसके तहत राज्य के 9 पर्वतीय जिलों के लिए सब्सिडी योजना बनाई गई है, जिसमें 2 करोड़ 25 लाख 85 हजार की सहायता राशि सब्सिडी के रूप में दी जाएगी
5) उत्तराखंड सेवा का अधिकार का नवम वार्षिक प्रतिवेदन 2023- 24 विधानसभा पटल पर प्रस्तुत किए जाने संबंधी प्रस्ताव को हरी झंडी।
यह भी पढ़ें- Nepal social media ban digital strike: नेपाल सोशल मीडिया बैन हटा PM का इस्तीफा मिलिट्री रूल लागू कौन है Gen-Z