Kakori lucknow roadways bus accident uttar pradesh news today: टैंकर से टकराकर गहरी खाई में गिरी बस, 5 की मौत, कई के बस के नीचे दबने की आंशका, तेज रफ्तार बताई जा रही हादसे का कारण..
Kakori lucknow roadways bus accident uttar pradesh news today उत्तर प्रदेश से एक बेहद भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां रोडवेज बस के खाई में समां जाने से अब तक 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त कई अन्य के बस के नीचे दबे होने की सूचना सामने आ रही है। बताया गया है कि यह दर्दनाक सड़क हादसा लखनऊ-हरदोई मार्ग पर उस समय घटित हुआ जब रोडवेज बस काकोरी के पास टैंकर की टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में पलट गई।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम राहत और बचाव कार्य में जुट गई है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त बस हरदोई से लखनऊ की आ रही थी। इस दुखद घटना पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताते हुए राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Haridwar news: हरिद्वार 6 सितम्बर से लापता युवक का शव बरामद, क्राइम शो देखकर की हत्या
हरदोई से लखनऊ की आ रही थी बस काकोरी के पास हुआ भयावह हादसा
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कैसरबाग डिपो की एक रोडवेज बस 54 यात्रियों को लेकर हरदोई से लखनऊ आ रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बस काकोरी के टिकैतगंज के पास पहुंची तो एक टैंकर से टकरा गई । हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तेज रफ्तार बस न केवल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 50 फीट गहरी खाई में पलट गई बल्कि 3 बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गए।
बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया। इस हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है मृतकों में कई बाइक सवार भी शामिल हैं जबकि एक दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। घटनास्थल पर डीएम विशाख जी और पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर मौजूद हैं। कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर ने पुष्टि करते हुए मीडिया को जानकारी दी है कि हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत हुई है। गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
नोट: यह खबर अभी अभी ब्रेक हुई है और इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है।