Connect with us
sahstradhara cloudburst today cloud burst dehradun latest update Uttarakhand breaking news
फोटो सोशल मीडिया sahstradhara Dehradun cloudburst today

UTTARAKHAND NEWS

Sahstradhara Dehradun cloudburst: सहस्त्रधारा देहरादून में बादल फटने से भारी तबाही

sahstradhara cloudburst today cloud burst dehradun latest update Uttarakhand breaking news: क‌ई घर, मकान, होटल दुकानें जमींदोज, मलबे से पटा बाजार…

sahstradhara cloudburst today cloud burst dehradun latest update Uttarakhand breaking news: उत्तराखण्ड में मौसम का कहर जारी है। इसी संबंध में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां सहस्रधारा क्षेत्र में सोमवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है। बादल फटने से जहां मुख्य बाजार में मलबा आने से दो से तीन बड़े होटल और कई दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं दो-तीन लोगों के भी लापता होने की सूचना है।

सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम देर रात से ही रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। वहीं देहरादून हरिद्वार हाईवे पर एक पुल के टूट जाने से भी यातायात अवरूद्ध हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुःख जताते हुए युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand school closed tomorrow: उत्तराखण्ड 4 जिलों में अवकाश घोषित बंद रहेंगे स्कूल

दो लोगों के लापता होने की खबर, रेस्क्यू जारी 

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक सहस्त्रधारा में ये तबाही रात करीब साढ़े 11 बजे मची है । जब बादल फटने से एकाएक मलबे का सैलाब कारलीगाड़ बाजार में आ गया, जिससे दो से तीन बड़े होटल और सात से आठ दुकानें और घर ध्वस्त हो ग‌ए। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक अब तक 100 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं ग्राम प्रधान का कहना है कि ऐसी भी सूचना मिली कि 2-3 लोग लापता हैं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई, हालांकि उनकी तलाश की जा रही है।

इसके अतिरिक्त रात करीब एक बजे भारी वर्षा के बीच सहस्रधारा-सलोना मार्ग पर भारी भूस्खलन होने से मलबे सहित बारिश का पानी सड़क पर आकर लोगों के घरों में घुस गया हैं। मसूरी देहरादून मार्ग पर कोल्हूखेत से नीचे पानी वाले बैंड कै पास भी मलवा आने से यातायात बाधित हैं और सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी हुई है। फिलहाल लोक निर्माण विभाग की टीम सड़क मार्ग सुचारू करने में लगी हुई है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: उत्तराखण्ड इस वर्ष पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली ठंड अगले माह पहुंचेगा ला नीना

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!