chamoli cloud burst nandanagar cloudburst today 10 missing uttarakhand breaking news: चमोली जिले के नंदानगर में देर रात फटा बादल, कुंतरी और धुर्मा गांव में भारी तबाही रेस्क्यू जारी, 12 लापता
chamoli cloud burst nandanagar cloudburst today 10 missing uttarakhand breaking news इस वक्त की सबसे बड़ी एवं दुखद खबर उत्तराखंड के चमोली जिले से सामने आ रही है जहां नंदानगर में बुधवार देर रात बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि मलबे की चपेट में आने से 30 से अधिक घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हादसे में 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि रेस्क्यू टीमों ने दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड के चमोली में बुधवार देर रात दो जगह- कुंतरी और धुर्मा गांव में बादल फटने की घटना सामने आई है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेडिकल टीम,एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, नगर पंचायत नंदानगर के फाली कुंतरी सैंती कुंतरी भैंसवाड़ा और धुर्मा के ऊपर पहाड़ी में बादल फटा है। वार्ड कुंतरी लगाफाली में भारी बारिश के कारण मलबा आने से 15-20 घर पूरी तरह ध्वस्त हो गए हैं। फाली में भारी वर्षा के कारण मलबा आने से 10-12 भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 12 लोग लापता हैं जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है। बताते चलें कि इस आपदा में कुछ मवेशियों के नुकसान की भी बात सामने आई है।
स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें तत्काल राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम नंदप्रयाग पहुंच चुकी है और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की एक टीम भी गोचर से नंदप्रयाग के लिए रवाना हो गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने बताया कि मेडिकल टीम के साथ-साथ तीन 108 एम्बुलेंस भी घटनास्थल पर भेज दी गई हैं,ताकि घायलों को तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सके। स्थानीय निवासियों का कहना है कि रात के समय हुई इस घटना ने लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। यह भी पढ़ें- Uttarakhand monsoon weather: उत्तराखंड में मानसूनी बारिश का कहर जारी 21 सितम्बर तक अलर्ट
लापता लोगों की सूची जारी
चमोली जिले के तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 12 लोगों के लापता की सूचना है, जिसमें कुंतरी लगा फाली में 8, सरपाणी में 2 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना है।
ग्राम कुंतरी लगा फाली में
1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)
2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
3 विकास पुत्र कुंवर सिंह (उम्र 10)
4. विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र 10)
5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिँह (40)
6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)
7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)
तहसील घाट नंदानगर के गाँव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।
1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)