Indian army news today: terrorist attack on 33 assam rifles in vishnupur Manipur 2 soldiers martyr including JCO: मणिपुर में कायराना हरकत, आतंकियों ने घात लगाकर किया हमला, जेसीओ सहित दो जवान शहीद, 5 की हालत गंभीर….
Indian army news today: terrorist attack on 33 assam rifles in vishnupur Manipur 2 soldiers martyr including JCO: मणिपुर से समूचे देश के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है जहां असम राइफल्स के काफिले पर आतंकियों द्वारा घात लगाकर हमला किया गया है। इस दुखद घटना में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं जबकि 5 जवान गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। शहीद जवानों की पहचान नायब सूबेदार श्याम गुरुंग और राइफलमैन रंजीत सिंह कश्यप के रूप में हुई है। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों ने RIMS अस्पताल पहुंचाया गया है।
बताया गया है कि यह घटना बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार शाम करीब छ: बजे के आसपास नाम्बोल थाना क्षेत्र के नाम्बोल सबल लेईकाई के पास उस समय घटित हुई जब असम राइफल्स के जवानों को लेकर एक 407 टाटा वाहन इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहा था। इस कायराना हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की छानबीन शुरू कर दी है। घटना पर मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने इस कायराना हमले पर दुःख जताते हुए शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें- Khatima news: खटीमा छुट्टी में घर आए असम राइफल्स के अफसर सुरेश चंद की चली गई जिंदगी
व्यस्ततम सड़क का फायदा उठाकर भाग निकले आतंकी, सुरक्षा बलों ने डाला डेरा, सर्च आपरेशन जारी…
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम लगभग 5:50 बजे, 33 असम राइफल्स के जवानों की एक टुकड़ी अपने पटसोई कंपनी ऑपरेटिंग बेस से नाम्बोल कंपनी ऑपरेटिंग बेस की ओर बढ़ रही थी। इसी दौरान मणिपुर के विष्णुपुर इलाके के विमुक्त क्षेत्र, नाम्बोल सबल लेईकाई में, हाईवे पर अज्ञात आतंकवादियों ने इस टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया। इस कार्रवाई में, असम राइफल्स के एक जेसीओ सहित दो जवान शहीद हो गए और पांच घायल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस संबंध में मणिपुर के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि आतंकियों द्वारा यह कायराना हमला व्यस्त सड़क पर किया गया । जिसके बाद हमलावर मौके का फायदा उठाकर एक सफेद वैन में सवार होकर भाग निकले। सड़क के अत्यंत व्यस्त होने और भारी ट्रैफिक होने के कारण जवानों ने संयम बरतते हुए जवाबी कार्रवाई की ताकि कोई नागरिक हताहत न हो। सुरक्षा बल ने हमले के पीछे छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। अभी तक, किसी भी समूह ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। घटना में शामिल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें- Siachen avalanche army Marty: सियाचीन में हिमस्खलन 2 अग्निवीर सहित सेना के 3 जवान शहीद