rishikesh depot roadways cng bus fire in isbt kashmiri gate delhi Uttarakhand news today: आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर हुई घटना, टला बड़ा हादसा….
rishikesh depot roadways cng bus fire in isbt kashmiri gate delhi Uttarakhand news today: देश की राजधानी नई दिल्ली से एक बेहद बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तराखण्ड रोडवेज की एक सीएनजी बस में एकाएक आग लग जाने से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि यह हादसा आइएसबीटी कश्मीरी गेट में हुआ है। वो तो गनीमत रही कि हादसे के वक्त बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था अन्यथा हादसे का परिणाम काफी भयावह होता, जिसमें जान-माल के नुकसान की भी पूरी संभावना बनी रहती। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
सवारियां उतारने के बाद लगी आग, अन्यथा भयावह हो सकता था अंजाम
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तराखण्ड परिवहन निगम के ऋषिकेश डिपो की एक सीएनजी बस बीते रोज शाम 3 बजे ऋषिकेश आइएसबीटी से सवारियां लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। बताया गया है कि देर रात बस यात्रियों को लेकर सकुशल कश्मीरी गेट पहुंची जिसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने सभी सवारियों को उतराने के पश्चात बस को कश्मीरी गेट पर खड़ी कर दिया। तभी आधीरात करीब 12 बजे के आसपास चालक-परिचालक ने अचानक बस में से आग की लपटें उठती देखी, जिससे वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटना की सूचना आइएसबीटी पुलिस व ऋषिकेश डिपो को दी। यह भी पढ़ें- Rajeev Pratap Uttarkashi: उत्तरकाशी पुलिसकर्मी की कार गिरी नदी में पत्रकार राजीव प्रताप लापता
इस घटना की पुष्टि करते हुए ऋषिकेश डिपो के सहायक महाप्रबंधक नरेंद्र गौतम ने मीडिया को बताया कि पुलिस और दमकल विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शार्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। हालांकि इसके वास्तविक कारण विभागीय स्तर पर जांच के बाद ही पता चल पाएंगे। यह भी पढ़ें- Uttarakhand cricket scam: उत्तराखण्ड क्रिकेट बोर्ड में भ्रष्टाचार 35 लाख के केले खा गए अधिकारी