Connect with us
ukpsc new exam calendar for 2026 of 12 bharti uttarakhand latest news today
सांकेतिक फोटो UKPSC Exam Calendar 2026

UTTARAKHAND NEWS

UKPSC Exam Calendar 2026: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कैलेंडर 12 परीक्षा तिथि घोषित

ukpsc new exam calendar for 2026 of 12 bharti uttarakhand latest news today: उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने घोषित किया 2026 का परीक्षा कैलेंडर, जनवरी से जुलाई के बीच आयोजित होगी 12 परीक्षाएं….

ukpsc new exam calendar for 2026 of 12 bharti uttarakhand latest news today उत्तराखण्ड में जहां एक ओर पेपर लीक मामले में हंगामा बरपा हुआ है और युवा परीक्षा निरस्त करने सहित सड़कों पर हल्ला बोल रहे हैं वहीं इसी बीच उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने आगामी वर्ष 2026 का परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। बता दें कि यूकेपीएससी द्वारा जारी इस नए परीक्षा कैलेंडर में 12 भर्तियों की प्रस्तावित परीक्षा तिथि घोषित की गई है। ये परीक्षाएं जनवरी 2026 से जुलाई 2026 तक आयोजित की जाएगी। जिसके अंतर्गत न्याय विभाग, शिक्षा विभाग, सचिवालय, कार्मिक विभाग और महाधिवक्ता कार्यालय के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें- UKSSSC Paper leak: सेक्टर मजिस्ट्रेट सस्पेंड, खालिद ने खोला राज कैसे किया पेपर लीक

जनवरी में 3 तो फरवरी में आयोजित होगी केवल एक परीक्षा 

इस संबंध में आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के मुताबिक जनवरी माह में कुल 3 परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश की परीक्षा 19 से 22 जनवरी 2026 तक, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की मुख्य वस्तुनिष्ट प्रकार परीक्षा 25 जनवरी 2026, समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 31 जनवरी 2026 को होगी जबकि प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा आठ फरवरी 2026 को प्रस्तावित है।
यह भी पढ़ें- UKSSSC paper leak SIT: पेपर लीक युवाओं के आगे झुकी सरकार एस‌आईटी जांच की घोषणा

मार्च माह में 2, अप्रैल में 3 तथा म‌ई जून जुलाई में आयोजित होगी 1-1 परीक्षा 

इसी तरह मार्च माह में 2 निजी सचिव परीक्षा 14 मार्च 2026, अधिक्षिका परीक्षा 23 मार्च 2026 तथा अप्रैल माह में 3 प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा पांच अप्रैल 2026, सहायक निदेशक परीक्षा 12 अप्रैल 2026, प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज की परीक्षा 26 अप्रैल 2026, एवं म‌ई माह में पीसीएस (अवर) की प्रारंभिक परीक्षा 17 मई को प्रस्तावित है। जबकि प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 14 जून 2026, पीसीसी (प्रवर) की प्रारंभिक परीक्षा पांच जुलाई 2026 को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- UKSSSC paper leak: तांक पर सिस्टम, दिहाड़ी मजदूरों ने लगाए जैमर बायोमेट्रिक

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!