Tharali school teacher ghansyam tiwari suspend who washed his car from students uttarakhand news today चमोली: छात्रों से कार धुलवाने वाला शिक्षक निलंबित, एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी
tharali school teacher ghansyam tiwari suspend who washed his car from students uttarakhand news today चमोली जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। शिक्षा विभाग ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बता दें कि इस वीडियो में थराली स्कूल के सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को बच्चों से अपनी निजी कार धुलवाते हुए देखा गया था। इंटरनेट पर मामला सामने आते ही विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने तत्काल संज्ञान लिया और अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। यह भी पढ़ें- Chamoli News: चमोली में शिक्षा व्यवस्था बदहाल, छात्रों से गाड़ी धुलवा रहे शिक्षक विडियो वायरल
मंत्री ने कहा, “छात्रों को पढ़ाई की बजाय निजी कार्य में लगाना बेहद पीड़ादायक है। यह आचरण नियमावली का गंभीर उल्लंघन है और ऐसी हरकतों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” मंत्री के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को तुरंत निलंबित कर दिया। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच उप शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) थराली को सौंपी गई है। उन्हें एक सप्ताह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक) को सौंपनी होगी।