SSB jawan sanjay sajwan saterakhal Rudraprayag Martyr in Siliguri West Bengal Uttarakhand news : वर्तमान में पश्चिम बंगाल में तैनात थे संजय, ड्यूटी के दौरान हुआ असामयिक निधन
SSB jawan sanjay sajwan saterakhal Rudraprayag Martyr in Siliguri West Bengal Uttarakhand news :उत्तराखण्ड का एक और वीर सपूत मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गया है। ये दुखद खबर पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से सामने आ रही है जहां एसएसबी में कार्यरत संजय सिंह सजवाण का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। आपको बता दें कि शहीद संजय मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के सतेराखाल क्षेत्र के सिली (सतेरा) गांव के रहने वाले थे तथा सशस्त्र सीमा बल में ASI उपनिरीक्षक संचार के पद पर कार्यरत थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हालांकि अभी तक उनके असामयिक निधन की वास्तविक वजह सामने नहीं आ पाई है।
यह भी पढ़ें- Priyavrat Painuli Assam rifles: ऋषिकेश के प्रियव्रत पैन्यूली मणिपुर में ड्यूटी के दौरान शहीद
मंगलवार सुबह पैतृक गांव पहुंचा पार्थिव शरीर, सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के रूद्रप्रयाग जिले के सतेराखाल क्षेत्र के सिली (सतेरा) गांव निवासी संजय सजवाण भारतीय सेना के अर्धसैनिक दल सशस्त्र सीमा बल (SSB) में ASI उपनिरीक्षक संचार के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में थी, जहां बीते रविवार को ड्यूटी के दौरान उनका आकस्मिक निधन हो गया।
बता दें कि मंगलवार सुबह जैसे ही उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक आवास पर पहुंचा तो शोकाकुल परिजनों का दुःख आंसूओं में बदल गया। तिरंगे में लिपटे संजय को देखकर परिजनों का करूण रूदन क्रंदन से वहां मौजूद हर शख्स की आंखों नम हो गई। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद शहीद संजय का अंतिम संस्कार तिलवाड़ा स्थित पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: शहीद जगेद्र सिंह, आदर्श नेगी के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी मिली स्वीकृति