Connect with us
vdo kishore rawat of tanakpur posted in barakot block died rishikesh aiims uttarakhand news live:
फोटो सोशल मीडिया Kishore rawat barakot VDO

UTTARAKHAND NEWS

Champawat VDO Kishore rawat: बाराकोट में तैनात ग्राम विकास अधिकारी किशोर रावत का निधन

vdo kishore rawat of tanakpur posted in barakot block died rishikesh aiims uttarakhand news live: मूल रूप से चम्पावत जिले के ही टनकपुर के रहने वाले थे किशोर, बीते 4 वर्ष से थे बाराकोट विकासखंड में तैनात…

vdo kishore rawat of tanakpur posted in barakot block died rishikesh aiims uttarakhand news live: उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले से एक बेहद दुखद सामने आ रही है जहां बाराकोट विकासखंड में ग्राम विकास अधिकारी वीडीओ के पद पर कार्यरत एक सरकारी अधिकारी का असामयिक निधन हो गया। बताया गया है कि वे पिछले कुछ समय से किसी बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने ऋषिकेश एम्स में अंतिम सांस ली। उनके असामयिक निधन से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- Thal Pithoragarh car accident: थल खाई में गिरी कार पेंशन लेकर लौट रहे पूर्व सैनिक समेत 2 की गई जिंदगी

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के टनकपुर क्षेत्र के नायकगोठ निवासी 45 वर्षीय किशोर सिंह रावत, वर्तमान में जिले के ही बाराकोट विकासखंड में VDO ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। बीते चार वर्षों से वह बारकोट विकासखण्ड क्षेत्र के सिंगदा, फर्तोला, खोला सुनार, बोतोडी आदि ग्राम पंचायत क्षेत्रों के वीडीओ की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बताया गया है कि दो सप्ताह पूर्व उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया, जिस पर परिजनों ने स्थानीय अस्पतालों में उपचार कराने के उपरांत उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

किशोर अपने पीछे छोड़ गए हैं भरा पूरा परिवार, असामयिक निधन से मासूम बेटी के सिर से भी उठा पिता का साया 

आपको बता दें कि किशोर रावत अपने पीछे भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से जहां मासूम बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है कि वहीं उनके कार्यक्षेत्र के लोग भी स्तब्ध है। बताते चलें कि ग्राम विकास अधिकारी रावत अपने मधुर व्यवहार के कारण वह अपने कार्यालय के अलावा कार्यक्षेत्र वाले ग्रामीण इलाकों में भी काफी लोकप्रिय थे। उनके निधन पर बाराकोट ब्लाक आफिस में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल, ब्लाक प्रमुख सीमा आर्य सहित अन्य कर्मचारियों ने अपने सहकर्मी ग्राम विकास अधिकारी रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: मर्चेंट नेवी में तैनात करणदीप राणा लापता, परिजनों ने लगाई मदद की गुहार karandeep rana

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!