Connect with us
nainital school office closed due to dhanteras holiday tomorrow 18 October uttarakhand breaking news today.
सांकेतिक फोटो Nainital holiday news today

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand Dhanteras holiday: उत्तराखण्ड 2 जिलों में धनतेरस का अवकाश घोषित

nainital champawat school office closed due to dhanteras holiday tomorrow 18 October uttarakhand breaking news today: नैनीताल और चम्पावत जिलाधिकारियों ने स्थानीय अवकाश का संशोधित आदेश किया जारी, अब शनिवार को धनतेरस के दिन रहेगी छुट्टी…

nainital champawat school office closed due to dhanteras holiday tomorrow 18 October uttarakhand breaking news today: उत्तराखण्ड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर धनतेरस के अवकाश के संबंध में सामने आ रही है दरअसल नैनीताल जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल और चम्पावत जिलाधिकारी मनीष कुमार ने शनिवार 18 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।

जी हां… शनिवार 18 अक्टूबर को नैनीताल और चम्पावत जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय, सरकारी, अर्धसरकारी, एवं निजी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र सहित समस्त शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि जिले में संचालित समस्त बैंक, कोषागार एवं उपकोषागारों में यह अवकाश लागू नहीं होगा, अर्थात बैंक, ट्रैजरी में शनिवार को भी आम दिनों की भांति पूर्व की कामकाज चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें- Badrinath avalanche chamoli: बद्रीनाथ नर पर्वत पर ग्लेशियर टूटा हिमस्खलन विडियो वायरल

पुर्व में 1 अक्टूबर को घोषित किया गया था दशहरा का अवकाश, परंतु उत्तराखण्ड सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश दिए जाने से नहीं हो पाया था प्रभावी

आपको बता दें कि इस संबंध में दोनों जिलाधिकारी की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि मैनुअल आफ गवर्नमेण्ट आईस के पैरा 247 के अन्तर्गत जिलाधिकारियों को प्रदत्त 3 स्थानीय अवकाश घोषित करने की शक्तियों का प्रयोग करते हुए दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। आपको बताते चलें कि नैनीताल जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से पूर्व में 1 अक्टूबर को दशहरा, 15 सितम्बर को नवाष्टका (नवमी श्राद्ध ) एवं 23 अक्टूबर को भैया दूज के अवसर पर 3 स्थानीय अवकाश घोषित किए गए थे।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand public holiday Dussehra: उत्तराखण्ड में 1 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित

23 अक्टूबर को भैयादूज की भी रहेगी छुट्टी 

परंतु बीते 1 अक्टूबर को उत्तराखंड शासन द्वारा समूचे प्रदेश में दशहरा (महानवमी) का सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था। जिस कारण नैनीताल जिलाधिकारी द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश प्रभावी नहीं हुआ था। वहीं चम्पावत जिले में 15 मार्च को होली का अवकाश घोषित किया गया था, परंतु उस दिन भी उत्तराखंड शासन की ओर से सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया था। जिसको मद्देनजर रखते हुए अब नैनीताल और चम्पावत जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से स्थानीय अवकाश के संबंध में यह संशोधित आदेश जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त नैनीताल जिले में आगामी 23 अक्टूबर को भैया दूज का स्थानीय अवकाश भी पूर्व की भांति यथावत रखा गया है।

यह भी पढ़ें- Nainital holiday news today: नैनीताल जिले में 2 दिवसीय अवकाश घोषित

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!