Connect with us
Fire in hayat mehra house Diwali, daughter renu wedding marriage next month thal Pithoragarh Uttarakhand latest news live
फोटो सोशल मीडिया Thal Pithoragarh fire news

UTTARAKHAND NEWS

Pithoragarh news: थल दीवाली पर घर में लगी आग, सारा सामान खाक, अगले महीने है बेटी की शादी

Fire in hayat mehra house Diwali, daughter renu wedding marriage next month thal Pithoragarh Uttarakhand latest news live: पिथौरागढ़ में भीषण अग्निकांड: बेटी की शादी से पहले राख हो गया परिवार का आशियाना

Fire in hayat mehra house Diwali, daughter renu wedding marriage next month thal Pithoragarh Uttarakhand latest news live: जहां एक ओर उत्तराखण्ड सहित समूचे देश दीपावली का त्यौहार पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया वहीं दीवाली की रात उत्तराखण्ड के क‌ई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं भी घटित हुई, जिससे करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आगजनी की एक ऐसी दुखद एवं हृदयविदारक खबर आज राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से सामने आ रही है जहां थल तहसील के बल्याऊं गांव में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

दीवाली की रात लक्ष्मी पूजन के बाद बिजली के शॉर्ट सर्किट से दो मंजिला मकान में भड़की इस आग ने देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में न केवल परिवार की पूरी जिंदगी की पूंजी चली गई बल्कि बेटी की शादी की तैयारियां भी चंद मिनटों में राख हो गईं। बताया गया है कि अगले महीने नवंबर में ही बेटी की शादी होनी है ऐसे में बेटी की शादी के लिए बनाए गए कपड़े लत्ते गहने भी जलकर खाक हो जाने से इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand fire diwali: पटाखों की चिंगारी से धधका उत्तराखण्ड, आगजनी की घटनाओं से हड़कंप

दीपावली के दिन उजड़ा घर, 35 साल की मेहनत पलभर में स्वाहा renu mehra marriage thal Pithoragarh

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील क्षेत्र के बल्याऊं गांव में भूपाल सिंह मेहरा और डीगर सिंह मेहरा का दो मंजिला मकान है, जिसकी देखरेख बीते 35 वर्षों से गांव के ही हयात सिंह मेहरा, पुत्र हिम्मत सिंह मेहरा कर रहे थे। हयात सिंह अपनी पत्नी हेमा देवी और बेटी रेनू मेहरा के साथ इसी घर में रहते थे। अगले महीने नवंबर में रेनू की शादी होनी वाली थी, जिसे लेकर पूरा परिवार काफी खुश था और बीते कुछ समय से शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था।

जलकर सारा सामान हुआ खाक, बेटी की शादी के लिए बनाए गए कपड़े गहने भी स्वाहा 

बताया गया कि दीपावली की रात मंगलवार को लक्ष्मी पूजन के बाद परिवार अपने नीचे वाले मकान में दीये जलाने गया था, तभी अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि आधे घंटे में पूरा मकान जलकर खाक हो गया। घर के अंदर रखे 6 बोरे धान, 7 बोरे गेहूं, टीवी, पंखा, बिस्तर, बर्तन, कपड़े, कृषि उपकरण, यहां तक कि बेटी की शादी के लिए बनाए गए 5 तोला सोने और 10 तोला चांदी के जेवर तक सब कुछ राख में तब्दील हो गया। परिवार किसी तरह गोठ में बंधे जानवरों को तो बचा पाया, लेकिन उनके जीवनभर की मेहनत की पाई-पाई आग में जलकर खाक हो गई।

इस भीषण अग्निकांड के बाद से गृहणी हेमा देवी की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वे पिछले 35 साल से इसी घर में रह रहे थे। अगले महीने उनकी बेटी की शादी तय थी और उसके लिए गहने और सामान बड़े जतन से जोड़े गए थे। अब सब कुछ जल जाने के बाद परिवार के सामने सबसे बड़ा संकट यही है — बेटी की शादी कैसे होगी?
यह भी पढ़ें- Ajeet rudiyal: रूद्रप्रयाग दीवाली मनाने घर जा रहे अजीत रूदियाल की गई जिंदगी पौड़ी में मिला शव

सदमे में डूबा परिवार, भूखे-प्यासे गुजारी रात

आग की इस भयावह घटना के बाद से परिवार पूरी तरह सदमे में है। घर, अनाज और बर्तन सब जल जाने के कारण परिवार ने रात भूखे-प्यासे गुजारी। सुबह जब गांववालों ने प्रशासन को जानकारी दी तो थल तहसील के राजस्व उपनिरीक्षक सुमन भंडारी, विपिन कापड़ी और दीपक पंचोली मौके पर पहुंचे।

टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर करीब 65 लाख रुपये की क्षति का प्रारंभिक आंकलन किया है। रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी गई है ताकि प्रभावित परिवार को राहत दी जा सके। गांव के लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को तुरंत आर्थिक मदद देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि आग ने सिर्फ एक मकान नहीं जलाया, बल्कि एक परिवार की पूरी जिंदगी की मेहनत को निगल लिया। ठीक दीवाली के दिन लगी इस आग से पूरे गांव का माहौल भी शोकपूर्ण हो गया है।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag news: रूद्रप्रयाग दिवाली मनाकर ड्यूटी पर लौट रहे युवक की हादसे में गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!