UTTARAKHAND NEWS
Uttarakhand police constable bharti: कोर्ट में लटकी उत्तराखंड पुलिस भर्ती, अधर में युवाओं का भविष्य
By
UKSSSC police constable bharti recruitment 2024 is pending in high court nainital uttarakhand news latest update status: एक साल से भी अधर में लटकी उत्तराखंड पुलिस भर्ती, अभ्यर्थियों में बढ़ा आक्रोश और निराशा
UKSSSC police constable bharti recruitment 2024 is pending in high court nainital uttarakhand news latest update status: अब इसे शासन प्रशासन की लापरवाही कहें या उत्तराखण्ड में प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाले आयोगों की आधी अधूरी तैयारी। जिसका खामियाजा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे प्रदेश के लाखों युवाओं को प्रतिवर्ष भुगतान पड़ रहा है। क्योंकि उत्तराखंड में पहले तो कोई भर्ती निकलती नहीं है और अगर निकल भी जाए तो चयन प्रकिया के नियमों को न्यायालय में चुनौती मिल ही जाती है।
आलम यह है कि आज ऐसी कोई भर्ती नहीं है जो न्यायालय के दर से ना गुजर रही हों, जिस कारण विज्ञप्ति निकलने के बाद नियुक्ति पत्र मिलने तक युवाओं को 3-4 साल का इंतजार करना ही पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 से भी जुड़ा हुआ है, जिसकी भर्ती प्रक्रिया बीते एक साल से अधर में लटकी हुई है।
इस तरह वर्षों से पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हज़ारों अभ्यर्थियों की उम्मीदें तारीखों और अदालत की सुनवाइयों में उलझकर रह गई हैं। 30 अक्टूबर 2025 को इस भर्ती को पूरा एक वर्ष होने जा रहा है, लेकिन आज तक इसका अंतिम परिणाम जारी नहीं किया गया है, जिसका कारण उत्तराखण्ड हाईकोर्ट द्वारा रिजल्ट पर लगाई गई रोक है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police constable bharti: उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती के आवेदन शुरू
भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत से लेकर कोर्ट तक का सफर
आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा बीते 30 अक्टूबर 2024 को पुलिस कांस्टेबल भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। इसके बाद 8 नवंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई। अभ्यर्थियों ने 24 फरवरी 2025 से मार्च तक शारीरिक परीक्षा में हिस्सा लिया। इसके बाद लिखित परीक्षा 15 जून 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन अज्ञात कारणों से स्थगित कर 3 अगस्त 2025 को करवाई गई।
इसी दौरान आयु सीमा विवाद के कारण भर्ती प्रक्रिया से जुड़ा मामला न्यायालय में पहुंच गया। कुछ लोगों ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती में उम्र बढ़ाने लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जिस पर उच्चतम न्यायालय ने भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी। बताते चलें कि अब तक 14 फरवरी, 17 फरवरी, 18 फरवरी और सितंबर 2025 तक कई बार सुनवाई हो चुकी है, लेकिन कोई ठोस निर्णय नहीं निकल पाया। परिणामस्वरूप भर्ती प्रक्रिया अधर में है और हजारों युवाओं का भविष्य अनिश्चितता में अटका हुआ है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police age limit: बढ़ सकती है उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती उम्र सीमा
अभ्यर्थियों में गुस्सा और हताशा, आत्मदाह की चेतावनी
लगातार देरी से अभ्यर्थियों का धैर्य जवाब देने लगा है। इस पुलिस भर्ती में सम्मिलित हुए कई उम्मीदवारों का कहना है कि उन्होंने इस भर्ती के लिए सालों मेहनत की, लेकिन अब उनका आत्मविश्वास टूटने लगा है। कुछ अभ्यर्थियों ने मानसिक तनाव और निराशा में आत्मदाह की चेतावनी तक दी है। युवाओं का कहना है कि “सरकार और विभाग दोनों की चुप्पी अब असहनीय होती जा रही है। हर बार तारीख मिलती है, लेकिन कोई फैसला नहीं होता।”
गौर करने वाली बात यह है कि अब तक किसी भी बड़े राजनेता या मंत्री ने इस विषय पर कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। बेरोजगार युवाओं का आरोप है कि सरकार और विपक्ष दोनों ही इस मुद्दे से कन्नी काट रहे हैं। युवाओं का कहना है कि “हर चुनाव में रोजगार का वादा किया जाता है, लेकिन जब भर्ती की बारी आती है तो बस फाइलें कोर्ट के चक्कर काटती रहती हैं।”
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Igas budi diwali 2025: उत्तराखण्ड में कब मनाई जाएगी इगास बूढ़ी दिवाली
बेरोजगार संघ के नेतृत्व पर भी उठ रहे सवाल
इस बीच बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल पर भी अभ्यर्थियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कई उम्मीदवारों ने आरोप लगाया है कि संगठन अब इस भर्ती मामले में उतनी सक्रियता नहीं दिखा रहा, जितनी शुरू में दिखाई थी। युवाओं का कहना है कि “जब तक आवाज बुलंद नहीं की जाएगी, तब तक यह भर्ती कोर्ट की तारीखों में दबी रहेगी। अब सभी की निगाहें आगामी 30 अक्टूबर की सुनवाई पर हैं। अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि शायद इस बार अदालत कोई ठोस दिशा तय करेगी और इस लंबी प्रतीक्षा का अंत होगा। हालांकि, जिस तरह से भर्ती प्रक्रिया लगातार विलंबित हो रही है, उससे राज्य के बेरोजगार युवाओं में निराशा और रोष दोनों गहराते जा रहे हैं।
भर्ती से जुड़ी प्रमुख तिथियां
विज्ञापन जारी: 30 अक्टूबर 2024
आवेदन शुरू: 8 नवंबर 2024
शारीरिक परीक्षा: 24 फरवरी 2025 से मार्च तक
लिखित परीक्षा: पहले 15 जून 2025 (स्थगित), बाद में 3 अगस्त 2025
वर्तमान स्थिति: मामला न्यायालय में लंबित
अगली सुनवाई: 30 अक्टूबर 2025
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ के पांच दोस्तों ने पेश की मिसाल कक्षा में साथ की पढ़ाई अब एक ही साथ बने सरकारी शिक्षक
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
