Connect with us
2 died in tempo traveller accident dogaon kainchi returning kainchi dham nainital Uttarakhand news today
फोटो सोशल मीडिया Nainital tempo traveller accident

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Nainital traveller accident: कैंची धाम से लौट रहा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 2 की गई जिंदगी

2 died in tempo traveller accident dogaon kainchi returning kainchi dham nainital Uttarakhand news today: नैनीताल में बड़ा हादसा: दिल्ली से लौट रहे श्रद्धालुओं का टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, दो की मौत – 16 घायल, रातभर चला रेस्क्यू अभियान

2 died in tempo traveller accident dogaon kainchi returning kainchi dham nainital Uttarakhand news today: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है। जहां नैनीताल-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में दिल्ली की ओर लौट रहे पर्यटकों की खुशियां मातम में बदल गईं।

बताया गया है कि कैंची धाम स्थित नीम करौली बाबा धाम के दर्शन कर लौट रहे पर्यटकों से भरा एक टेंपो ट्रैवलर दोगांव के पास मटियाली बैंड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक सोनू कुमार (32) निवासी रोहतक, हरियाणा और पर्यटक गौरव बंसल, निवासी बदरपुर, दिल्ली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

कैंची धाम के दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर क्षेत्र से एक पर्यटकों का दल बीते दिनों बाबा नीब करौरी आश्रम, कैंची धाम के दर्शन के लिए आया था। शनिवार रात सभी श्रद्धालु टेंपो ट्रैवलर से वापस दिल्ली लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे, जैसे ही वाहन दोगांव के पास मटियाली बैंड पर पहुंचा, चालक का नियंत्रण अचानक वाहन से हट गया और ट्रैवलर सीधा गहरी खाई में जा गिरा।
यह भी पढ़ें- Dehradun news: देहरादून स्कूल से लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश

अंधेरे में गूंज उठी चीखें, लोगों ने दौड़कर शुरू की मदद

दुर्घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। रात के सन्नाटे को यात्रियों की चीखें चीरती हुई सुनाई दीं। उसी रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही ज्योलीकोट चौकी प्रभारी श्याम सिंह बोरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से करीब दो घंटे तक चला रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से बाहर निकाला गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो ट्रैवलर करीब 12 मीटर नीचे गिरकर एक पेड़ से अटक गया, जिससे कुछ यात्रियों की जान बच गई। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चालक सोनू कुमार की गर्दन धड़ से अलग हो गई, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, पर्यटक गौरव बंसल ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें- Nainital News: कोटाबाग सरकारी क्वार्टर में वन दरोगा की गई जिंदगी, विभाग में शोक की लहर

108 और निजी एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाए गए घायल

रेस्क्यू टीम ने घायलों को पहले 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों से सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) हल्द्वानी पहुंचाया। कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को हर संभव उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि “करीब 10:30 बजे हादसे की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया गया।”

एक साल की बच्ची समेत महिलाएं और बच्चे घायल

घायलों में एक वर्षीय मासूम बच्ची, चालक का सहायक और कई महिलाएं शामिल हैं। घायलों की पहचान विजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, वंश अग्रवाल, अन्नू अग्रवाल, शिल्पी, हेमंत, श्रुति, अंशिका, सोनिया, निकिता तथा चार अन्य बच्चों के रूप में हुई है। सभी यात्री दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया। रोहतक निवासी सोनू कुमार और बदरपुर निवासी गौरव बंसल के परिजन रविवार सुबह नैनीताल के लिए रवाना हो गए। दोनों परिवारों के घरों में मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Breaking news: उत्तराखंड के रुड़की में बड़ा सड़क हादसा जीजा साले की गई जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!