nainital district school closed today holiday tomorrow 4 November 2025 president visit uttarakhand latest news live: अभी अभी जारी हुआ आदेश, नैनीताल जिलाधिकारी ने घोषित किया एकदिवसीय अवकाश, कुछेक क्षेत्रों में ही होगा लागू….
nainital district school closed today holiday tomorrow 4 November 2025 president visit uttarakhand latest news live: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित दौरे को देखते हुए आगामी 4 नवंबर को जिलाधिकारी ने आंशिक रूप से एकदिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जी हां… नैनीताल जिले के कुछेक क्षेत्रों में 12वीं कक्षा तक के समस्त शासकीय अर्द्धशासकीय तथा निजी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र आगामी 4 नवंबर को पूर्णतः बंद रहेंगे।
इस संबंध में नैनीताल के जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा जारी आदेश के मुताबिक आगामी 4 नवंबर को नैनीताल नगर क्षेत्र एवम् भवाली नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित समस्त शासकीय अशासकीय, अर्धशासकीय विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेंगे। इसके अतिरिक्त हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र के काठगोदाम से आर्मी हैलीपैड हल्द्वानी तक के यात्रा मार्ग से आच्छादित क्षेत्र में स्थित समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र भी केवल अपराह्न 01:00 बजे तक ही संचालित होंगे। हालांकि सोमवार 03 नवम्बर को जिले के समस्त विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्र अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होंगे। यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ की 17 वर्षीय हेमा जोशी लापता, ढूंढने में करें परिजनों की मदद Pithoragarh news