UTTARAKHAND WEATHER
Uttarakhand weather: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम, पहाड़ में बारिश बर्फबारी मैदान में कोहरे
By
Uttarakhand weather forecast Mausam update rain snowfall fog yellow alert 4 and 5 november 2025 latest news today: उत्तराखंड में बदलने जा रहा है मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बारिश बर्फबारी तो मैदानों में छाएगा कोहरा
Uttarakhand weather forecast Mausam update rain snowfall fog yellow alert 4 and 5 november 2025 latest news today: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर बड़ा करवट लेने जा रहा है । राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जहां शीतलहर ने दस्तक दे दी है, वहीं मैदानी क्षेत्रों में कोहरा भी दस्तक दे चूका है। उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राज्य के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है, जिससे ठंड में और इजाफा होगा।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, चार और पांच नवंबर को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश और हिमपात की संभावना है। इसी को देखते हुए विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। साथ ही मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रह सकता है।
यह भी पढ़ें- Nainital school closed today: नैनीताल जिले में मंगलवार 4 नवंबर को आंशिक स्कूल बंद
6 से 8 नवंबर तक फिर शुष्क रहेगा मौसम
इस संबंध में मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, आगामी दिनों में बारिश और बर्फबारी के चलते पर्वतीय इलाकों में शीतलहर का प्रभाव बढ़ेगा। सुबह और शाम के समय ठंड अधिक महसूस की जाएगी। हालांकि छह से आठ नवंबर तक मौसम के दोबारा शुष्क रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, राज्य के मैदानी जिलों में अब कोहरा छाने लगा है, जिससे दृश्यता में कमी आ सकती है। विभाग ने लोगों को सुबह-सुबह यात्रा के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है।
यह भी पढ़ें- Dehradun school closed today: देहरादून जिले में 3 नवंबर को बंद रहेंगे 20 स्कूल आदेश जारी
रविवार को भी साफ रहा मौसम
बात अगर रविवार की करें तो रविवार मौसम का मिजाज सामान्य रहा। रविवार को देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम साफ और शुष्क रहा। बात देहरादून की ही करें तो यहां दिन में अच्छी धूप खिली रही, जिससे अधिकतम तापमान तीन डिग्री बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल के मैदानी इलाकों में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है, लेकिन रात के समय ठंड में तेज़ी आई है।
यह भी पढ़ें- Champawat news: चम्पावत के सरकारी शिक्षक ने समाज कल्याण में नौकरी दिलाने को ठगे 22 लाख
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, नवंबर के पहले सप्ताह में हर साल यही पैटर्न देखने को मिलता है। जब पहाड़ों की ठंडी हवाएं मैदानों की ओर बढ़ती हैं और धीरे-धीरे कोहरा छाने लगता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से सुबह और शाम की ठंड बढ़ने लगी है। कई जगह लोग अब गरम कपड़ों का उपयोग करने लगे हैं, जबकि पर्यटक भी अब बर्फबारी का आनंद लेने के लिए हिल स्टेशनों की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि मैदानी क्षेत्रों में बीते कुछेक दिनों से रात के तापमान में कोई गिरावट देखने को नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें- Dehradun news: देहरादून स्कूल से लौट रही छात्राओं के साथ छेड़छाड़, अपहरण की कोशिश
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
