engineering student satyam dube died in car Accident sahaspur vikasnagar dehradun uttarakhand latest news live today in hindi: सहसपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: पेड़ से टकराई कार, इंजीनियरिंग छात्र की मौत, दो गंभीर
engineering student satyam dube died in car Accident sahaspur vikasnagar dehradun uttarakhand latest news live today in hindi: उत्तराखण्ड में दर्दनाक सड़क हादसे लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के देहरादून जिले के विकासनगर के पछवादून क्षेत्र से सामने आ रही है जहां सहसपुर थाना क्षेत्र के बड़ा रामपुर के पास एक तेज़ रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों युवक इंजीनियरिंग के छात्र थे।
यह भी पढ़ें- Bageshwar chamoli earthquake bhukamp: चमोली बागेश्वर में भूकंप के झटको से डोली धरती
भयावह हादसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई कार
पुलिस के मुताबिक, सहसपुर क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास यह भीषण दुर्घटना उस वक्त हुई जब कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। हादसे के बाद कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया था और तीनों युवक कार में फंसे हुए थे।
सूचना मिलते ही सहसपुर कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला गया। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर (CHC) ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक सहसपुर स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया है कि हादसा संभवतः तेज़ रफ्तार के कारण हुआ।
एसएसआई विकास रावत, कोतवाली सहसपुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि “हमें डायल 112 के जरिए कार दुर्घटना की सूचना मिली थी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने सत्यम नाम के युवक को मृत घोषित किया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हादसे के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।”
यह भी पढ़ें- Rudraprayag Max Accident: रूद्रप्रयाग मक्कू मेले से लौट रही मैक्स खाई में गिरी 2 की गई जिंदगी
मृतक और घायल युवक
मृतक: सत्यम उर्फ हर्षराज (22 वर्ष) पुत्र पंकज कुमार दुबे, निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार
गंभीर घायल: विनीत (21 वर्ष) पुत्र संजय कुमार गुप्ता, निवासी बिहार
गंभीर घायल: सौरभ सिंह पुत्र राकेश सिंह, निवासी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश