UTTARAKHAND NEWS
Haldwani: हल्द्वानी अवैध निर्माण की रिपोर्टिंग करने पर पत्रकार पर हमला आरोपी चौहान बिल्डर गिरफ्तार
By
journalist Deepak Adhikari attack by Chauhan builder while reporting illegal construction in Haldwani both arrested nainital uttarakhand live news today हल्द्वानी में पत्रकार पर हमला: अवैध निर्माण की रिपोर्टिंग करते वक्त बदमाशों ने नहर में फेंका, दो आरोपी गिरफ्तार
journalist Deepak Adhikari attack by Chauhan builder while reporting illegal construction in Haldwani both arrested nainital uttarakhand live news today : उत्तराखंड में अपराधियों माफियाओं के हौसले किस कदर बुलंद हैं इसका अंदाजा आए दिन सामने आने वाली आपराधिक घटनाओं से आसानी से लगाया जा सकता है। खास तौर पर यहां यह कहना बिल्कुल भी अतिशयोक्ति नहीं होगी कि उत्तराखंड में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है, सच उजागर करने पर न केवल उन्हें धमकियां मिल रही है बल्कि सरेआम मारपीट भी हो रही है।
ऐसी ही एक सनसनीखेज खबर आज राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से आ रही है जहां एक स्थानीय पत्रकार पर उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया जब वह सिंचाई विभाग की नहर किनारे हो रहे अवैध निर्माण की रिपोर्टिंग कर रहा था। आरोपियों ने न केवल पत्रकार के साथ मारपीट की बल्कि उसे नहर में धक्का देकर फेंक दिया। गनीमत रही कि समय रहते स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचा ली।
यह भी पढ़ें- Rajiv Pratap journalist Uttarkashi: उत्तरकाशी के लापता पत्रकार राजीव प्रताप का शव बरामद
रिपोर्टिंग करते वक्त बोला गया हमला
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला मुखानी थाना क्षेत्र के ऊंचा पुल इलाके का बताया जा रहा है। जहां मंगलवार शाम एक निजी चैनल के पत्रकार दीपक अधिकारी अवैध निर्माण से जुड़ी खबर कवर करने पहुंचे थे। बताया गया है कि जैसे ही उन्होंने कैमरा ऑन कर रिपोर्टिंग शुरू की, दो व्यक्ति वहां पहुंचे और अभद्रता करने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों ने दीपक पर हमला बोल दिया और सड़क किनारे बनी करीब 10 फीट गहरी नहर में धक्का दे दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: शराब माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार योगेश डिमरी पर जानलेवा हमला
स्थानीय लोगों ने बचाई जान, अस्पताल में भर्ती
आपको बता दें कि नहर में गिरने से गंभीर रूप से घायल हुए दीपक को स्थानीय लोगों ने नहर से बाहर निकाला और तुरंत कृष्णा हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार दीपक के शरीर में कई जगह गहरी चोटें आई हैं, हालांकि उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। एसपी सिटी मनोज कत्याल के निर्देशन में टीम ने देर रात छापेमारी कर दोनों आरोपियों अजीत चौहान और अनिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी ने बताया, “पत्रकार दीपक अधिकारी पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच जारी है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: बेटी की शादी के बोझ से चिंतित किसान का नहीं तोला धान किसान ने जला डाली सारी फसल
अतिक्रमण की रिपोर्टिंग पर दबंगों का हमला, पहले अन्य पत्रकार पर भी हमला कर चुके हैं आरोपी
बताया जा रहा है कि पत्रकार दीपक अधिकारी सिंचाई विभाग की भूमि पर हुए अवैध निर्माण की रिपोर्टिंग कर रहे थे। इसी दौरान दबंग बिल्डरों ने उन पर हमला कर दिया। दबंग चौहान बिल्डर मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में है और यहां कुछ बिल्डरों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इसी गिरोह ने चार दिन पहले एक वरिष्ठ पत्रकार सचिन जोशी के साथ भी अभद्रता की थी, लेकिन उस समय सख्त कार्रवाई न होने से इनके हौसले और बुलंद हो गए।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand fake teacher: उत्तराखण्ड भर्ती घोटाला फर्जी प्रमाण पत्र सहायक शिक्षक सस्पेंड
सिस्टम की नाकामी और सवालों के घेरे में प्रशासन
इस वारदात ने हल्द्वानी में चल रहे अवैध निर्माण और प्रशासनिक लापरवाही की पोल खोल दी है। स्थानीय पत्रकारों का कहना है कि दबंगों की दबंगई बिना सिस्टम की मौन स्वीकृति के संभव नहीं है। नगर निगम और विकास प्राधिकरण की अनदेखी से ही यह स्थिति बनी है। इस घटना के बाद हल्द्वानी में पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश है। सभी ने एक स्वर में कहा कि पत्रकार पर हमला दरअसल सच की आवाज़ को दबाने की कोशिश है। उन्होंने प्रशासन से हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, साथ ही अवैध निर्माण में शामिल लोगों की भी निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़ : बेरीनाग की सुनीता देवी हुई लापता कहीं दिखे तो जरूर सूचित करें….
SSP ने कहा — “कानून अपने हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा”
घटना के बाद एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने पत्रकार पर हमले को “बेहद निंदनीय और अक्षम्य” बताया है। उन्होंने कहा, “पत्रकार लोकतंत्र की आवाज हैं। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जा सकती। जांच चल रही है, और दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा।”
यह भी पढ़ें- Bageshwar News: GGIC बागेश्वर अतिथि शिक्षिका हंसा पांडेय ने खत्म कर दी अपनी जीवन लीला
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
